ताइवान की मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ऐपल से पेटेंट की लड़ाई हार गई है.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग ने पाया कि एचटीसी ने अमरीकी कंपनी ऐपल के पेटेंट का उल्लंघन किया है। नियमानुसार जिस भी तकनीक का पेटेंट हुआ है उसका इस्तेमाल करने वाले एचटीसी फ़ोन पर अमरीका में पाबंदी रहेगी।

इस समय ऐपल तकनीकी अधिकारों को लेकर कई वैश्विक लड़ाइयाँ लड़ रही है और उसने दावा किया था कि एचटीसी 10 पेटेंटों को नज़रअंदाज़ कर रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ एचटीसी ने इस फ़ैसले को 'एक जीत' कहा है क्योंकि यह केवल एक ही पेटेंट के लिए है न कि दस के लिए जैसा कि दावा किया गया था। एचटीसी ने एक बयान में कहा, ''हम इस फैसले की इज़्ज़त करते हैं.''

एचटीसी ने कहा कि पेटेंट 'डाटा टैपिंग' नाम की एक छोटी विशेषता के बारे में था जो इस्तेमाल करने वालों को फ़ोन नंबर जैसी जानकारी निकालने में मदद करता है और आप उसका उपयोग कॉल करने में कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि वह इसे जल्द ही पूरी तरह से अपने मोबाइल फ़ोन में से निकाल देगा। विश्लेषकों का कहना है कि इस तकनीक को हटाने के बाद एचटीसी अमरीका में बिना किसी रुकावट के अपना कामकाज कर सकेगा।

Posted By: Inextlive