लंबे टाइम से इंतजार का सबब बना एप्पल का आईफोन 6 फाइनली मंगलवार रात इंडिया में लांच होगा. आईफोन 6 रात 10:30 के लगभग लांच किया जाएगा. हमें मालूम है कि आईफोन 6 के अलावा एप्पल आईवॉच भी लांच करने वाला है. अब एक नजर उन प्रोडक्ट्स पर जो कंपनी जल्द ही लांच कर सकती है.

iOS 8
एप्पल iOS 8 को हमने जून में एक कांफ्रेस में देखा. लेकिन मंगलवार हमें इसका फाइनल वर्जन देखने को मिलेगा. अगर विजुअल डिजाइन की बात करें तो यह  iOS 7 से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगा. हमें पता चलेगा कि डेवलपर्स ने एक्सटेंशन का इस्तेमाल कैसे किया है.

हेल्थ ऐप

इसके अलावा एक नए हेल्थ ऐप के लिए भी तैयार रहिए. यह आपके हेल्थ रिकॉर्डर्स ट्रैक करेगा और इसके आंकड़े भी कंपाइल करेगा. कंपनी के सोर्सेज के मुताबिक इस हेल्थ ऐप का इस्तेमाल आईवॉच में भी किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह ऐप थर्ड पार्टी ऐप्स से भी डेटा फेच कर सकता है. इससे डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स भी डेटा ले सकते हैं.
एप्पल हेडफोन
एप्पल के बीट्स हेडफोन कोभी लेकर यूजर्समें क्यूरियॉसिटी बनी हुई है. देखना होगा कि कैसे कंपनी अपने हेडफोन को करेंट रेंज की डिवाइसेज के साथ इंटिग्रेट करेगा. हालांकि अभी यह क्लीयर नहीं है कि एप्पल इसे आईट्यून रेडियो से जोड़ेगा या नहीं.
आईपॉड
लास्ट आईपॉड साल 2012 में आईफोन 5 के साथ लांच हुआ था. यह आईफोन  iOS 7 को सपोर्ट करता है. इसलिए देखना होगा कि एप्पल आईपॉड 5 को अपडेट करेगा या नया आईपॉड लाएगा.

एप्पल टीवी

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस साल फरवरी में वादा किया था कि एप्पल टीवी की डिटेल्स ज्यादा दिनों तक छुपा कर नहीं रखी जाएंगी. लेकिन अभी तक एप्पल टीवी से जुड़ी कोई इंफॉर्मेशन लीकनहीं हुई है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि आईफोन 6 के लांच के साथ एप्पल एडिक्ट्स को एप्पल टीवी के बारे में भी कुछ जानने को मिलेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra