ये तस्‍वीरें एप्‍पल के अगले आईफोन के बारे में पूरी तरह से खुलासा करने को तैयार हैं। एक ब्‍लॉग के अनुसार ये तस्‍वीर एप्‍पल के आईफोन 6एस का सामने का हिस्‍सा दिखा रही है। इसके लगभग पूरे हुए स्‍वरूप को देखते हुए तो कम से कम यह कहा ही जा सकता है कि कंपनी इस फोन पर से सितंबर में पर्दा उठा देगी। फोन के फ्रंट हिस्‍से को देखकर ये मालूम पड़ता है कि कंपनी इस बार इसपर 'टच फोर्स' स्‍क्रीन देने वाली है।

स्टीव हेमरस्ट्रोफर कहते हैं
साइट के स्टीव हेमरस्ट्रोफर कहते हैं कि उनके एक मुखबिर ने आईफोन 6एस के तैयार हिस्सों के कई बैचों की तस्वीरों को लाइन से भेजा है। एप्पल अपने इस अगले आईफोन से खुद के सेल का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। इस फोन के बनने की लीक हुई तस्वीरों से इसके बारे में काफी कुछ मालूम पड़ जाता है। इसकी तस्वीर बताती है कि हालांकि आईफोन 6एस अपनी 16 GB की स्टोरेज को कायम करता नजर आ रहा है, वहीं इसके साथ ही CPU के नाम पर इसपर आपको मिलेगा नया नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) प्रोसेसर और कुछ चिप्स भी।    
जरनल से मिली जानकारी है ऐसी
वॉल स्ट्रीट जरनल से मिली जानकारी पर गौर करें तो तकनीक की दिग्गज कंपनी ने 31 दिसंबर तक आपूर्तिकर्ताओं को दो नए आईफोन मॉडल्स को मिलाकर करीब 85 करोड़ और 90 करोड़ यूनिट तैयार करने को कहा है। इन दो नए आईफोन मॉडल्स में पहला है 4.7 इंच डिस्प्ले का और दूसरा है 5.5 इंच डिस्प्ले का। बीते साल भी एप्पल ने कुछ ऐसा ही आदेश दिया था आपूतिकर्ताओं को। उसके बाद ही कंपनी ने अपने बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन्स के शुरुआती प्रोडक्शन का 70 से 80 करोड़ तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था।  

अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की जुगत में कंपनी
जरनल के अनुसार उसी क्रम पर एप्पल इस बार फिर अपने अगले आईफोन्स के शुरुआती प्रोडक्शन को लेकर पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की जुगत में है। इस क्रम में कंपनी ने अपने अगले आईफोन के कुछ हार्डवेयर में बदलाव करने की सोची है। हार्डवेयर में बदलाव के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को अपग्रेड हैंडसेट देगी। ये बीते साल रिलीज किए गए फोन की अपेक्षा काफी बेहतर और अपग्रेडेड होगा। फोटो से लिए गए अंदाजे के अनुसार हैंडसेट 7.1mm मोटा होगा। ये आईफोन 6 की मोटाई 6.9mm की अपेक्षा ज्यादा होगा। एक फैन्ा की साइट पर लीक्ड फोटो का विश्लेषण करने के बाद विशेषज्ञ ने बताया कि इस हैंडसेट पर टेक फर्म चिप का काम भी किया गया है।

अन्य खूबियां होंगी ऐसी
एप्पल वॉच के रेटीना डिस्प्ले के चारों ओर छोटे इलेक्ट्रोड दिए गए हैं। ये इलेक्ट्रोड टच की रेंज को कंट्रोल करने के लिए दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर स्क्रीन पर फोर्स टच होने के साथ अन्य एप्स को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। मैसेज, म्यूजिक और कैलेंडर जैसे ऐप्स के आसपास होने पर एक को प्रेस करने से दूसरा खुद ब खुद न प्रेस हो, इसमें ये इलेक्ट्रोड मदद करते हैं। फोन में अन्य फीचर्स के बारे में उम्मींद लगाई जा रही है इसमें 2GB रैम के साथ A9 प्रोसेसर और 12 MP का इम्प्रूव्ड कैमरा दिया गया है। विश्लेषक मिंग ची की मानें तो अन्य बड़ी स्क्रीन वाली फोन की तुलना में इस फोन का टच काफी अच्छा साबित होगा।

Courtesy by Mail Online

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma