- 70838 टीचर्स ने अंतर जनपदीय तबादले के लिए की दावेदारी

- 104317 टीचर्स ने तबादले के लिए कराया था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

- परिषदीय स्कूलों में अंतर जनपदीय तबादला आवेदन की समय सीमा खत्म

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में टीचर्स के अंतर जनपदीय तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार की शाम छह बजे समाप्त हो गई। जिसके बाद एनआईसी की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने वाले टीचर्स का फाइनल डेटा जारी किया गया। उसके हिसाब से सूबे में अंतर जनपदीय तबादले के लिए कुल 70838 टीचर्स ने अपनी दावेदारी ठोकी है। जबकि अंतर जनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले टीचर्स की संख्या में सूबे में 1 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 104317 तक पहुंच गई थी, लेकिन फाइनल आवेदन करने वालों की संख्या 70 हजार के पास ही पहुंच सकी।

म्यूचुअल तबादलों के लिए 9641 आवेदन

टीचर्स के अंतर जनपदीय तबादलों के साथ ही म्यूचुअल तबादलों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसकी समय सीमा भी मंगलवार को समाप्त हो गयी। एनआईसी की ओर से उसका फाइनल डेटा भी जारी कर दिया गया। जिसके अनुसार सूबे में अंतर जनपदीय म्यूचुअल तबादलों के अन्तर्गत 9641 टीचर्स ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से परिषदीय स्कूलों के टीचर्स अंतर जनपदीय तबादलों का इंतजार कर रहे थे। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अंतर जनपदीय तबादलों के लिए 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

Posted By: Inextlive