-ऑनलाइन आवेदन में गड़बड़ी के बाद बढ़ाई गई ऑनलाइन आवेदन की डेट

-आज से निकाल सकते हैं अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड

इतने परीक्षार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

28,097 बीए

30,251 बीएससी

9973 बीकॉम

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसी क्रम में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एमए, एमएससी, एमकॉम समेत अन्य में ऑनलाइन आवेदन की समाप्त हो चुकी तिथि को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। यानि कि अब पीजी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मई की रात्रि 12 बजे तक लिए जा सकेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को इविवि में हुई प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया है।

दो दिन देर से शुरू हुआ था आवेदन

गौरतलब है कि विवि में पीजी के आवेदन 18 अप्रैल से शुरू नहीं हो सके थे। दो दिन की देरी से शुरू हुए आवेदन के दौरान भी अभ्यर्थियों को आवेदन सबमिट करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आवेदकों द्वारा आवेदन की डेट बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। बता दें कि पीजी का एडमिट कार्ड आगामी 17 मई को जारी किया जाना संभावित है। वहीं इसकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24, 25 एवं 26 मई को पूर्व निर्धारित है।

दो पालियों में प्रवेश परीक्षा

उधर, अंडर ग्रेजुएट का एडमिट कार्ड आज से ऑनलाइन किया जाना है। प्रवेश सेल से जुड़े प्रो। आईआर सिद्दिकी ने बताया है कि 11 अप्रैल से 05 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। उन्होंने बताया कि 19 मई को बीए, बीएफए एवं बीपीए की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसमें सुबह 09 से 11 बजे तक होने वाली बीए की प्रवेश परीक्षा में 28,097 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस दिन दोपहर बाद 03 से शाम 05 बजे तक होने वाली बीएफए एवं बीपीए की प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या क्रमश: 514 एवं 74 है। वहीं बीएससी होम साइंस में परीक्षार्थियों की संख्या 109 है।

एलएलबी में 11,209 आवेदन

21 मई को बीएससी बायो एवं बीएससी मैथ्स की प्रवेश परीक्षा का आयोजन सुबह 09 से 11 बजे के बीच होगा। इसमें बीएससी बायो में परीक्षार्थियों की संख्या 7705 एवं बीएससी मैथ में 22,546 है। प्रो। आईआर सिद्दिकी ने बताया कि बीकॉम प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी 21 मई को दिन में 03 से 05 बजे के बीच किया जायेगा। इसमें परीक्षार्थियों की संख्या 9973 है। प्रो। सिद्दकी ने बताया कि 08 मई तक थ्री इयर लॉ कोर्स एलएलबी में ऑनलाइन आवेदन की संख्या 11,209 है। इसमें 9610 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन एवं 1599 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

Posted By: Inextlive