- 15 नवंबर तक ऑन लाइन करें अप्लाई

- कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट-25 नवंबर

PATNA : अस्टिेंट प्रोफेसर बनाना है तो बिना लेट किये जल्द ही नेट के लिए अप्लाई करें। कहीं समय निकल ना जाए। पहली बार यूजीसी नेट पात्रता परीक्षा यूजीसी के बदले सीबीएसई द्वारा ली जा रही है। सीबीएसई 79 सब्जेक्ट के लिए नेट/जेआरएफ के 28 दिसंबर को एग्जाम लिया जाएगा। आवेदन की प्रॉसेस जारी है। अप्लाई करने के लिए व विशेष जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर लॉग ऑन करें।

फर्जी वेब साइट लगा सकती है चूना

सीबीएसई वेबसाइट से मिलती-जुलती कई फर्जी वेब साइट हैं। इन वेबसाइट में कहीं डॉट तो कहीं अन्य वर्ड का अंतर है। कैंडिडेट्स को सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग ऑन करना चाहिए। किसी प्रकार के कंफ्यूजन होने पर net@cbse.gov.in पर मेल कर सकते हैं।

इंपॉर्टेट डेट

- ऑन लाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट-15 नवंबर 2014

- बैंक चालान प्रिंट आउट लेने की लास्ट डेट-15 नवंबर 2014

- बैंक चालान जमा करने की लास्ट डेट-18 नवंबर

- अप्लीकेशन फॉर्म, अटेंडेंस स्लिप व एडमिट कार्ड प्रिंट आउट लेने की लास्ट डेट-19 नवंबर 2014

- कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट-25 नवंबर 2014

एग्जाम डेट- 28 दिसंबर 2014

- तीन बैंकों के चालान होंगे स्वीकार- सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक व आईसीआईसी बैंक

- नेट में कुल विषयों की संख्या-79

- देश में कुल कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी- 89

- बिहार में कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी- दो

- बिहार की कोऑर्डिनेटिंग यूनिवर्सिटी- पटना यूनिवर्सिटी और तिलकामांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर

एग्जामिनेशन फीस

- जेनरल कैंडिडेट-450 रुपए

- ओबीसी (नॉन क्रीमिलेयर) कैंडिडेट-225 रुपए

- एससी /एसटी / पीडब्लूडी कैंडिडेट के लिए-110 रुपए

अधिकारी बनना है तो 7 नवंबर तक करें आवेदन

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन से ऑफिसर ग्रेड के 746 पोस्ट भरे जाने हैं।

56-59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

- अप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट है 7 नवंबर।

- पोस्ट ऑफिस से मिलेंगे ओएमआर फॉर्म सावधानी के साथ भरें।

- विशेष जानकारी के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic से जानकारी प्राप्त करें।

असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है तो 20 नवंबर तक करें अप्लाई

बिहार की विभिन्न यूनिवर्सिटी में टीचर्स की बहाली के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट के लिए अप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 20 नवंबर है। बिहार में 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट के लिए फॉर्म को बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic से डाउन लोड कर सकते हैं। अप्लीकेशन फीस एसबीआई बैंक में चालान के माध्यम से जमा ली जाएगी। फीस जमा करने के बाद भरे हुए फॉर्म बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के पते पर भेजना है।

Posted By: Inextlive