April 2022 Vrat And Festivals : अक्सर अप्रैल के महीने में हिंदी महीना चैत्र पड़ता है। इस महीने में चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी जैसे कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। आइए यहां जानें अप्रैल के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क )। April 2022 Vrat And Festivals : अप्रैल के ठीक दूसरे दिन से ही चैत्र मास का शुक्ल पक्ष का शुभारंभ हो रहा है। इसलिए इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन से इनका समापन होगा। इसके अलावा इस महीने में कई और बड़े धार्मिक आयोजन भी धूमधाम से मनाए जाएंगे। ऐसे में आइए यहां जानें अप्रैल के व्रत और त्योहारों के बारे में... अप्रैल 202201 अप्रैल . शुक्रवार - स्नान दानादि की अमावस्या। 02 अप्रैल . शनिवार - चैत्र मास शुक्ल पक्षारम्भ। नवरात्रि का शुभारंभ04 अप्रैल . सोमवार - गणगौर।05 अप्रैल . मंगलवार - वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। 08 अप्रैल . शुक्रवार - वासन्ती दुर्गा पूजारम्भ।09 अप्रैल . शनिवार - अष्टमी व्रत 10 अप्रैल . रविवार - नवमी व्रत, रामनवमी
12 अप्रैल . मंगलवार - कामदा एकादशी व्रत स्मार्त।13 अप्रैल . बुधवार - कामदा एकादशी व्रत वैष्णव।14 अप्रैल . गुरूवार - प्रदोष 13 व्रत। 15 अप्रैल . शुक्रवार - शिव नृसिंह दमनकोत्सव (महानिशीथ काल में)। 17 अप्रैल . रवि - वैशाख कृष्ण पक्षारम्भ। 19 अप्रैल . मंगलवार - संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।


20 अप्रैल . बुधवार - सती अनसुइया जयन्ती।21 अप्रैल . गुरूवार - राष्ट्रीय वैशाख मासारम्भ। श्री गुरु तेगबहादुर जयन्ती।23 अप्रैल . शनिवार - श्री शीतलासप्तमी व्रत। कालाष्टमी। 26 अप्रैल . मंगलवार - वरुथिनी एकादशी व्रत सबका। श्री वल्लभाचार्य जयन्ती। 28 अप्रैल . गुरूवार - प्रदोष 13 व्रत। 29 अप्रैल . शुक्रवार - मास शिवरात्रि 14 व्रत। 30 अप्रैल . शनिवार - स्नान - दान - श्राद्धादि की शनिवार वारी अमावस्या।

Posted By: Shweta Mishra