- दिन भर चला एक दूसरे को अप्रैल फूल बनाने का दौर

- सोसल साइट्स पर भी छाया रहा अप्रैल फूल का खुमार

ALLAHABAD: अप्रैल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया, इसमें मेरा क्या कसूर, जमाने का कसूर जिसने दस्तूर बनाया कुछ ऐसा ही नजारा शहर में वेडनसडे को देखने को मिला। यूथ ही नहीं हर कोई लोगों को अप्रैल फूल बनाने में जुटा रहा। किसी ने मैसेज भेज कर लोगों को उल्लू बनाया, तो कोई मिलने का समय देकर खुद ही गायब हो गया। वर्चुअल दुनिया पर भी अप्रैल फूल का सबसे अधिक असर दिखाई दिया। फूल बनाने का सिलसिला बुधवार की रात तक चला। अप्रैल फूल से जुड़े कई फैक्ट भी लोगों ने एक दूसरे को वाट्सअप के जरिए भेजे। ट्विटर और फेसबुक पर भी कई तहर के जोक्स और मैसेज के जरिए लोगों ने अप्रैल फूल डे को मनाया। ये अलग बात है कि कुछ लोगों को कई मजाक बेहद खराब लगे और उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की।

अपै्रल फूल से जुड़े फैक्ट्स हुए वायरल

फ‌र्स्ट अप्रैल को लेकर वाट्सअप पर कई मैसेज भी पूरे दिन वायरल होते रहे। इसमें कई ऐसे मैसेज थे, जिनके जरिए अप्रैल फूल मनाने के पीछे कारण को दर्शाया गया। एक मैसेज में बताया कि एक अप्रैल क्म्98 में लंदन में कई लोगों को वॉशिंग द लायंस यानी शेर की धुलाई देखने के लिए धोखे से टावर ऑफ लंदन ले जाया गया। जबकि वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ था। इसी वजह से एक अप्रैल को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है। वहीं एक मैसेज के जरिए बताया कि इंडिया में अप्रैल फूल इसलिए मनाया जाता है कि देश की जनता पूरे साल मेहनत करके पैसे कमाती है और मार्च के आखिर में इनकम टैक्स देकर वो सारे पैसे गर्वनमेंट को दे कर बेवकूफ बन जाती है। वाट्सएप पर एक फोटो भी दिनभर लोगों को डिलीवर हुई, जिसमें लिखा था कि चेक योर लक, और जैसे ही मोबाइल के स्क्रीन पर उसे टच किया गया, वैसे ही लिखकर आ गया अप्रैल फूल। इसी तरह के कई जोक्स व एसएमएस पूरे दिन सर्कुलेट होते रहे।

Posted By: Inextlive