-बुधवार को एवरेज एक्यूआई 172 रहा

आगरा। हवा के फ्लो में तेजी आने से पॉल्यूशन लेवल में गिरावट आई है। पिछले दिनों जहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पॉल्यूशन रेट लगातार 200 जा रहा था, वहीं आज हवा में पीएम 2.5 का लेवल 200 से कम रहा। सिटी में बुधवार को धूप नहीं खुली, लेकिन इसका कारण धुंध नहीं बल्कि बादल थे। सिटी में जिन स्थानों पर धूल नहीं उड़ रही थी, वहां का मौसम खुशनुमा रहा। एनवॉयरमेंट एक्सपर्ट श्रवण का कहना है कि हवा चलने के कारण आज एयर पॉल्यूशन में कमी आई है। लेकिन एयरफ्लो कम होने की दशा में दोबारा एयर पॉल्यूशन बढ़ सकता है। एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि पॉल्यूशन रेट कम जरूर हुआ है लेकिन ये स्टैंडर्ड के हिसाब से अभी भी ज्यादा है। इसे मेनटेन करने की जरुरत है। एयर में कार्बन सहित अन्य टॉक्सिक एलीमेंट्स की तादाद अभी भी ज्यादा है। इसे कम करने के प्रयास लगातार करने होंगे। सिटी में रोजाना पानी का छिड़काव करने की जरूरत है।

6 बजे 172

8 बजे 162

10 बजे 156

12 बजे 146

02 बजे 136

04 बजे 139

06 बजे 152

08 बजे 162

हवा में मौजूद टॉक्सिक एलीमेंट्स का दिनभर का एवरेज डाटा

पीएम 2.5 172

एनओ2 50

एसओ2 22

सीओ 2 80

ओजोन 19

Posted By: Inextlive