-मांगे पूरी न होने पर आज से कार्य बहिष्कार करेंगे कर्मचारी

-कुलपति ने कहा सदस्यों के बाहर होने से टली बैठक

: आरयू में मंडे प्रस्तावित कार्य समिति की बैठक टल गई है। फिलहाल इसकी आगे तिथि तय नहीं हो सकी है। कुलपति का कहना है कि अधिकांश सदस्यों के बाहर होने की वजह से बैठक स्थगित की गई है। बैठक स्थगित होने से 12 दिसंबर को वित्त समिति में पास प्रस्तावों की मंजूरी का मामला लटक गया है। अब कार्यसमिति की बैठक के बाद ही प्रस्ताव मंजूर हो सकेंगे।

आंदोलन करेंगे कर्मचारी

उधर विश्वविद्यालय परिसर में हुई बैठक में कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि अगर मंडे दोपहर 12 बजे तक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सभी दो बजे से असहयोग आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की चेतावनी का असर है कि विश्वविद्यालय को अपनी बैठक टालनी पड़ी। महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीते 27 नवंबर को 12 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया था। सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया गया लेकिन 12 दिसंबर को हुई वित्त समिति की बैठक में मांगों पर गौर नहीं किया गया। कर्मचारी संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

Posted By: Inextlive