बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संगीतकार एआर रहमान ने रणवीर सिंह की 'सिंबा' का साॅन्ग 'आंख मारे' 'दिलबर' और 'उर्वशी' जैसे रिमिक्स गानों पर अपनी टिप्पणी की है। जानें वो इन गानों को लेकर दुखी क्यों हैं...


मुंबई(ब्यूरो)। बॉलीवुड में पिछले कुछ वषरें से रीमिक्स गानों का चलन बढ़ गया है। कई पुराने हिट गानों का रीमिक्स करके उनका प्रयोग फिल्मों में किया जा रहा है। 'दिलबर..', 'आंख मारे..' जैसे गानों के बीच एआर रहमान के सुपरहिट गाने 'उर्वशी..' का भी रीमिक्स किया गया था। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्मों से दूर रहने वाले एआर रहमान रीमिक्स के इस फॉर्मूला को बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। रहमान ऐसा इसलिए कहारहमान बोले, 'इंडस्ट्री में लगातार बन रहे रीमिक्स गानों को लेकर उन्होंने कहा, 'इन दिनों गाने बनाने के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा रहा है। रीमिक्स बनाना आसान रास्ता है। पुराने गानों को नए कलेवर में पेश कर दिया जाता है। उसके चक्कर में असली हुनर दब जाता है। दूसरे, इन दिनों इंडस्ट्री हर चीज को अपना रही है।'



ओरिजनल गानों से मिलेगा आदर-सम्मान

जो लोग रीमिक्स गाने बना रहे हैं, उनके लिए भी इंडस्ट्री में जगह है, लेकिन उन्हें अपने वक्त, जुनून, पैसे और हुनर का इस्तेमाल ओरिजनल और खूबसूरत संगीत बनाने के लिए भी करना चाहिए। इससे उन्हें आदर-सम्मान भी मिलेगा। रीमिक्स का दौर तब बदलेगा, जब लोग ऐसे गानों को नकारना शुरू करेंगे। उसके बाद जरूर अच्छा काम आगे आएगा।'शाहरुख के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर, जानें क्यों 'सारे जहां से अच्छा' नहीं फिर से बनना चाहते हैं 'डाॅन'अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति पर नन्ही नितारा संग उड़ाई पतंग, दिखी बाप-बेटी की ये स्ट्रांग बाॅन्डिंग

Posted By: Vandana Sharma