यूं तो वैसे ही कंपोजर फेमस ए आर रहमान का संगीत लोगों को दिलों को सकून और खुशी देता रहा है पर अब वो और पास से इस अहसास से जुड़ जायेंगे जब उनका संगीत यूएन की ग्लोबल म्यूजिक प्लेलिस्ट के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस के साथ सामने आएगा.


ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने इंटरनेशनल डे ऑफ हैपीनेस के मौके पर अपने संगीत के जादू से लोगों की जिंदगियों में खुशियां बिखरने के लिए ग्लोबल म्यूजिक प्लेलिस्ट में अपना कांट्रीब्यूशन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ हाथ मिलाया है.   इस अवसर पर हैप्पी साउंडस लाइक मूवमेंट शुरु करने के लिए रहमान और कुछ सेलिब्रिटीज  ने मिक्सरेडियो के साथ हाथ मिलाया है. यह मूवमेंट गरीबी और अब्यूजेस से जूझ रहे लाखों लोगों के के लिए अपनी प्रतिबद्धता सामने लाने के लिए संगीत का इस्तेमाल करेगा.    दुनिया की सबसे खुशनुमा प्लेलिस्ट बनाने के लिए रहमान इसमें इंटरनेशनल आर्टिस्ट जैसे ऑस्कर विनर जॉन लिजेंड, ब्रिटिश सिंगर और लिरिसिस्ट एड शीरन और जेम्स ब्लंट, फ्रेंच आर्टिस्ट डेविड गुएटा और हॉलिवुड एक्ट्रेस चार्लिज थेरॉन के अलावा यूएन मैसेंजर्स ऑफ पीस एण्ड गुडविल एबेंस्डर्स के साथ मिलकर काम करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी बान की-मून ने बताया कि ये ग्रुप दुनिया में गरीबी, हृयूमन राइट वायलेशन, मानवीय समस्याओं और पर्यावरण संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लाखों लोगों के साथ दुनिया भर की भाषा संगीत के माध्यम से एकजुटता प्रदर्शित करेगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth