- भोजपुर के कई प्रमुख पथ हुए क्षतिग्रस्त

- डायवर्सन को बनाकर यातायात बहाल करने में जुटा विभाग

- पथों पर जलकुंभी भर जाने से बढ़ी परेशानी

- 24 घंटे में बहाल करें पथों पर आवागमन: डीएम

PATNA/ ARA : डीएम डॉ.बिरेन्द्र प्रसाद यादव ने शाहाबाद पथ प्रमंडल एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ में क्षतिग्रस्त सभी पथों की मरम्मत कर ख्ब् घंटे में यातायात बहाल करने का आदेश दिया है। वहीं आरा-धोबहा- सलेमपुर पथ से डायवर्सन के बह जाने से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। डीएम के आदेश पर शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर राणा प्रभाष चंद्र डायवर्सन को बनाकर यातायात चालू करने में जुटे है। पथ के संवेदक को युद्ध स्तर पर दिन रात कार्य कर आवागमन बहाल करने का फरमान भी जारी किया गया है। शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा के प्रमुख चौदह पथों के फ्लैंक व सड़क में कटाव हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

ये रास्ते हुए क्षतिग्रस्त:

आरा-सिन्हा पथ, आरा, बडहरा-एकौना पथ, बिहियां- सलेमपुर पथ, सरैया-बलुआ सलेमपुर पथ, बिहियां चौरस्ता गौरा पथ, केशोपुर गुंडी सरैया पथ, आरा धोबहा सलेमपुर पथ, शाहपुर भरौली सरना पथ, भरौली करानेपुर पथ, कोईलवर चांदी धरहरा पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गया है।

युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य चल रहा है। कई सड़के पैकेज में शामिल हैं। संवेदक को दिन रात काम कर आवागमन चालू करने का आदेश दिया गया है। जल्द ही सभी पथों पर सुचारू ढंग से यातायात बहाल हो जाएगा। जलकुंभी व कचरा हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

- ई राणा प्रभाष चंद्र, कार्यपालक अभियंता, आरा

Posted By: Inextlive