ओटीटी पर लगातार थ्रिलर सीरीज आ रही है। खास बात यह है कि ओटीटी ने कई प्रभावशाली अभिनेत्रियों को और निखरने का मौका दे रहा है। ऐसा ही एक शो अरण्यक भी है। रवीना का यह ओटीटी डेब्यू है। अरण्यक का बैकड्रॉप जंगल है। फारेस्ट डिपार्टमेंट की राजनीति पहाड़ों में ड्रग्स लचर प्रशासन और इन सबके बीच एक संवेदना वाली कहानी है। प्रत्येक एपिसोड 45 मिनट के हैं। एक के बाद एक नए ट्विस्ट और टर्न आते हैं कहानी में। लेकिन क्लाइमेक्स निराश करती है। पढ़ें पूरा रिव्यू

वेब सीरीज : अरण्यक
कलाकार : रवीना टंडन, परमब्रत चटर्जी, जाकिर हुसैन, मेघना मालिक, इंद्रनील सेनगुप्ता
निर्देशक : विनय वाइकुल
लेखन टीम : चारुदत्त आचार्य, परमजीत सिंह
चैनल : नेटफ्लिक्स
रेटिंग : तीन स्टार

क्या है कहानी
कहानी हिमाचल प्रदेश के एक कस्बे सिरोना में स्थित है। यहाँ की थाना इंचार्ज कस्तूरी (रवीना) हैं। उनकी बेटी को इंजीनियरिंग की तैयारी करनी है। इसके लिए कस्तूरी ने लांग लीव के लिए एप्लिकेशन डाला है। ऐसे में उनकी जगह पर पुलिस ऑफिसर अंगद मलिक ( परमब्रत ) को बुलाया गया है। इस कस्बे में एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं और ज्यादातर हत्याएं लड़कियों की हो रही हैं। कस्तूरी तय करती है कि वह यह गुत्थी सुलझाएगी। कस्बे में पौराणिक कथाएं चलती हैं तो मान लिया गया है कि ये सारी हत्याएं करने वाला कोई और नहीं नरतेन्दुआ है। वह लड़कियों का शिकार चंद्रग्रहण में करता है। कस्तूरी को इस जांच में उसके ससुर महादेव( आशुतोष राणा) का साथ मिलता है, जो कभी कांस्टेबल रहा है। इन सबके बीच फारेस्ट हाई प्रोफाइल लोगों का घिनौना खेल, मिनिस्टर, राजनीति, प्रशासन, ड्रग का व्यापार और बहुत कुछ ट्विस्ट व टर्न सामने आते हैं। इस सीरीज में कई सारे प्लॉट्स एक साथ चल रहे हैं। क्या वाकई में यह गुत्थी सुलझ पाती है। यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

क्या है अच्छा
कहानी में अगले पल क्या होगा, यह उत्सुकता बनी रहती है। बहुत भाषणबाजी नहीं है। बहुत ओवर ड्रामेटिक नहीं है। बैकग्राउंड म्यूजिक, कैमरा वर्क सबकुछ उम्दा है। चारुदत्त व परमजीत ने अच्छा सस्पेंस क्रिएट किया है।

क्या है बुरा
क्लाइमेक्स निराश करता है। टाइम कैंडी देख चुके दर्शकों को निराश करेगी।

अभिनय
रवीना लम्बे समय के बाद ऐसे दमदार किरदार में सामने आई हैं, उन्होंने बेहतरीन काम किया है। संवाद अदाएगी से लेकर उन्होंने एक मां के साथ एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका को सशक्त रूप से निभाया है। आशुतोष राणा टाइपकास्ट होते जा रहे हैं। परमब्रत का काम बेहद अच्छा है। मेघना इस शो में चौंकाती हैं। जाकिर को अच्छा मौका मिला है इस शो में खुद को दर्शाने का।

वर्डिक्ट
फ्रेशनेस है इस सीरीज में, थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शक पसंद करेंगे।

Review by: अनु वर्मा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari