ऑस्‍ट्रिया में पुरात्‍वविदों को खुदाई के दौरान एक 800 साल पुरानी वस्‍तु मिली जो एक मोबाइल फोन का क्‍ले मॉडल है। इसके बाद से ही अजीबो गरीब दावों की झड़ी लग गयी है। कोई कह रहा है कि ये एक मोबाइल फोन है जिसे एलियंस धरती पर छोड़ गए हैं तो कुछ का दावा है कि इससे टाइम ट्रैवल की बात प्रमाणित होती है और कुछ का मानना है कि ये प्रमाणित करता है कि पुरानी सभ्‍यतायें भी खासी विकसित थीं। अब इसमें से सच क्‍या है।

आधुनिक नोकिया फोन से मिलता है क्‍ले माडल
पुरातत्‍वविदों को  ऑर्स्‍टिया में खुदाई के दौरान मिली वस्‍तु का क्‍ले मॉडल बिलकुल आधुनिक नोकिया फोन से मिलता जुलता है। इसके ऊपर एक की पैड है जिसमें नंबर्स की जगह सुमेरियन लिपि में आकृतियां उकेरी गयी हैं और बाकी सिंबल्‍स भी हैं। सुमेरियन लिपि प्राचीन समय के मेसोपटामिया में प्रयोग की जाती थी, जो अब ईरान ईराक का क्षेत्र है। इसकी ये आकृति ही अफवाहों को और भी तेजी से बढ़ावा दे रही है। क्‍योंकि आठ सौ वर्ष पूर्व नोकिया फोन के अस्‍तित्‍व में होने का तो कोई अर्थ ही नहीं है।

एलियन भूल गए हैं अपना फोन
एलियन हंटर्स तो पूरी तरह इसे एलियंस के धरती पर आने का प्रमाण मानते हैं। उनका कहना है कि वरना इतने पुराने समय में फोन के अस्‍तित्‍व में होने का कोई अर्थ ही नहीं है। क्‍योंकि उनका ही विज्ञान धरती वासियों से कहीं आगे का है। वही आठ सौ साल पहले धरती पर आये और अपना फोन भूल कर चले गए। 

टाइम ट्रैवल का है प्रमाण
वहीं ऐसा मानने वालों की भी कोई कमी नहीं है कि ये इस बात को प्रमाणित करता है कि प्राचीन सभ्‍यता अत्‍यंत विकसित थी और उस समय ऐसी मशीने थीं जिनसे टाइम ट्रैवल करना भी संभव था। इस बात को सही साबित करने के लिए कुछ प्राचीन भित्‍तिचित्रों का भी हवाला दिया जा रहा है जिनमें मानव आकृतियों के हाथ में लैपटाप और मोबाइल जैसे उपकरण चित्रित हैं।

 

यू ट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो
वैसे इस हवाले से यू ट्यूब चैनल Paranormal Crucible का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इस मोबाइल जैसे क्‍ले माडल को दिखा कर पूछा गया ये क्‍या है क्‍या ये एडवांस सिविलाइजेशन या टाइम ट्रैवल का प्रमाण। इस वीडियों में अफवाहों के बीच ये भी कहा गया है कि शायद समय के साथ जब हम पुरातत्‍व में मिली चीजों को और बारीकी से परखने में सक्षम हो जायेंगे तो शायद इस सवाल का सही जवाब मिल जायेगा।


बहरहाल अभी अंदाजों का शोर जारी है और कोई अपने दावों को सही मान रहा है लेकिन फिल्‍हाल ये कहना मुश्‍किल है कि ये दरसल है क्‍या और किस बात की ओर इशारा कर रहा है। 

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth