प्रतिदिन जंची हुई कापियों को बोर्ड की वेबसाइट पर करना था अपलोड

कई जिलों में बने मूल्यांकन केंद्रों से नहीं दी जा रही कोई जानकारी

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद केन्द्रों को प्रतिदिन उन्हें अपलोड करना था। लेकिन सूबे के 62 मूल्यांकन केन्द्रों ने अभी तक एक भी कॉपी की जांचने की जानकारी अपलोड नहीं की है। इससे ऐसा लग रहा है कि इन केन्द्रों पर अभी तक मूल्यांकन कार्य ही शुरु नहीं हो सका है। इसी को देखते हुए सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने सभी मूल्यांकन केन्द्रों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने मूल्यांकन की स्थिति और कापियों की जानकारी अपलोड नहीं किये जाने को लेकर जानकारी मांगी है।

पश्चिम के जिलों की संख्या अधिक

जंची हुई कापियों की जानकारी अपलोड करने में सबसे अधिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बने मूल्यांकन केन्द्र हैं। विशेष रूप से मेरठ, इटावा, मैनपुरी, गाजियाबाद समेत अन्य कई जिलों में मूल्यांकन केन्द्र है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों में इस बार कापियों के जांचने को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में प्रतिदिन मूल्यांकित कापियों की संख्या अपलोड करने के निर्देश दिया गया था, इसके बाद भी विभिन्न जिलों ने अभी तक एक भी दिन अपलोड नहीं किया है। इसी को देखते हुए सभी को नोटिस जारी किया गया है।

Posted By: Inextlive