आपने चिड़ियाघर में हमेशा से जानवरों को केज में बंद ही देखा होगा लेकिन अर्जेटीना के ब्यूनॉस एयर्स शहर में एक ऐसा चिड़ियाघर भी है जहां शेर जैसे खूंखार जानवर को भी पिजंरे में बंद नहीं किया जाता है। यही नहीं इस जू में आपको मौका दिया जाता है कि आप इन जानवरों की सवारी कर सके। आईए जानते है इस जू के बारे में।

साथ सो सकते हैं
अर्जेटीना के ब्यूनॉस एयर्स शहर में स्थित ‘लुजान जू’ को दूनिया का सबसे खतरनाक चिड़ियाघर कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर आपको शेरों के साथ खेलने का, सोने का और यहां तक की उनके ऊपर बैठकर सवारी करने का भी मौका दिया जाता है।

देते है ट्रेनिंग
चिड़ियाघार के अधिकारियों ने बताया की वो लोग इन सभी बब्बर शेरों को लोगों के संग अच्छा व्यवहार करने के लिए और शांत रहने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग देते हैं। बता दें कि इस जू में शेरों के संग खेलने और उनकी सवारी करने के लिए हर पर्यटक को करीब 1600 रुपये ज्यादा देने होते हैं।

कभी नहीं किया अटैक
इन शेरों को खूब अच्छी ट्रेनिंग दी जाती और इसी का कमाल है कि आजतक इन शेरों ने किसी पर भी अटैक नहीं किया। बता दें कि इस चिड़ियाघ की शुरूआत द1994 में हुई थी।

आरोपों से हैं घिरे
तमाम एनिमल एक्टिविस्ट इस चिड़ियाघर का विरोध करते है। इन साभी का कहना है कि यहां पर शेरों को ट्रेन करने के लिए बहुत ही क्रूर तरीका अपनाया जाता है और साथ ही इनको हापनिकाक ड्रग्स भी दिए जाते हैं।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma