अर्जन बाजवा हाल ही में स्टेट ऑफ सीज 26/11 में नजर आए थे। एक्टर ने इसमें कर्नल सुनील श्योराण से प्रेसित एक किरदार निभाया था जिसके लिए उनके अभिनय को काफी सराहना भी मिली। अब एक्टर किसी एयरफोर्स पायलट की भूमिका पर्दे पर निभाना चाहते हैं।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर अर्जन बाजवा ने स्टेट ऑफ सीज 26/11 से डिजिटल डेब्यू किया है। इसमें उन्होंने कर्नल सुनील श्योराण की भूमिका निभाई थी। वो अब चाहते हैं कि उन्हें अगले प्रोजेक्ट में किसी एयरफोर्स पायटल का रोल मिले। वहीं उन्होंने प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट्स को चूज करने के खुद के पैरामीटर भी बताए। उन्होंने कहा, 'मैं इसी तरह के रोल करना चाहता हूं... जिनसे समाज पर कोई इम्पैक्ट पड़ सके। मुझे लगता है कि स्टेट ऑफ सीज में मेरा रोल उसी पैरामीटर पर खरा उतरा है।'

अर्जन करना चाहते हैं एयरफोर्स पायलट का रोल

अर्जन ने आगे कहा, 'मेरी बहुत इच्छा है कि स्टेट ऑफ सीज के अपने दमदार रोल के बाद मैं प्रदे पर किसी एयरफोर्स पायलट का रोल करूं। मैं ऐसे रोल्स करने के लिए मरा जा रहा हूं। मैं एक प्रशिक्षित पायलट की तरहा उड़ान भरना चाहता हूं और यही मेरा पहला प्यार है।' बता दें कि स्टेट ऑफ सीज में उनके साथ- साथ मुकुल देव, अर्जन बिजलानी, विवेक दहिया, सिड मक्कर, तारा अलीशा बेरी, खालिदा जान,ज्योति गौबा, रोशनी सहोता, सुजैन बर्नेट, नरेन कुमार व जैसन शाह ने भी अहम भूमिका निभाई है।

View this post on Instagram

#Repost @zee5premium with @get_repost ・・・ The NSG&यs fight against the dreaded terrorists is on right now in #StateOfSiege26/11. Let us know below how long did it take you to finish off the series? #AZEE5Original #SahasKiVijay Link in bio. @iarjanbajwa @arjunbijlani @vivekdahiya @taraalishaberry @sid.makkar @thereal_mukuldev @naren_kumar09 @suzannebernert @shoaibkabeerinsta @contiloepictures

A post shared by Arjan Bajwa (@iarjanbajwa) on Mar 19, 2020 at 11:02pm PDT

समझाया पर्दे पर लीड रोल का महत्व

अर्जन ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, 'ये बात सच है कि मैं ऑनस्क्रीन हमेशा यूनिफार्म में अभिनय करना चाहता था और वो मौका मुझे कर्नल का रोल करके मिला। मुझे ऐसा लगता है कि ये किरदार मेरे करियर का माइलस्टोरन बन सकता है, इसे लेकर जिस तरह के रिव्यू मुझे मिल रहे हैं वो शानदार हैं। मैं यहां से अपनी आगे की जर्नी आसाना देख पा रहा है। जब एक कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात आती है तो मैंने हमेशा उसे अच्छे से निभाया है। मेरे सभी बाॅलीवुड किरदार और कुछ साउथ की फिल्में जो मैंने की हैं वो कहानी के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण थीं। वहीं एक्टर और शो की वजह से फिल्मों या वेब सीरीज की जो मार्केटिंग होती है उसका जनता पर बेहतर प्रभाव पड़ता है।'

Posted By: Vandana Sharma