अर्जुन कपूर इन दिनों अपने अभिनय से ज्यादा मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।

मुंबई। सोशल मीडिया पर अक्सर अर्जुन कपूर को ट्रोल किया जाता है। हालांकि इन दिनों वह ट्रोलर्स को शांतिपूर्वक जवाब दे रहे हैं। इस मामले को लेकर अर्जुन कपूर का कहना है कि वह हमेशा ही ठंडे दिमाग से काम लेते हैं।

करता हूं मैच्‍योर इंसान बनने की कोशिश
उनके मुताबिक, 'मेरी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव से सभी वाकिफ हैं। मेरे मां-बाप का अलग होना। मेरी मां का गुजर जाना। पापा के साथ जो हुआ, उसके बाद मेरी जिंदगी में जाह्नवी और खुशी (श्रीदेवी की बेटियां) का आना। मैंने ऐसे मौकों पर एक संवेदनशील और परिपक्व इंसान बनने की कोशिश की है। मैं थोड़ा शांत रहता हूं तो लोगों को लगता है कि कभी भी भड़क सकता हूं। जबकि मैं च्यादातर शांति और परिपक्वता से ही पेश आता हूं। नफरत फैलाना आसान होता है और प्यार करना बहुत ही मुश्किल।

किसी को नीचा दिखाने में नहीं रखता यकीन
मैंने जिंदगी में क्या खोया है, सिर्फ मुझे पता है। उसके सामने हिट-फ्लॉप और थोड़ी-सी ट्रोलिंग मायने नहीं रखती। कई बार लोग कीबोर्ड पर बहक जाते हैं। अगर कोई आपके घर के नोटिस बोर्ड पर आपके बारे में कोई कुछ गलत लिख दे तो बुरा लगेगा। इसलिए हमारे बारे में भी लिखने से पहले थोड़ा सोच लें। मैं किसी को नीचा दिखाने में यकीन नहीं रखता। नकारात्मक होना अच्छी बात नहीं है। दुनिया में वैसे ही काफी नकारात्मकता है तो हमें थोड़ा सकारात्मक बनने की कोशिश करनी चाहिए। यह उतना भी कठिन नहीं है।'

Posted By: Chandramohan Mishra