क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का अंडर-19 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अपनी पेस से विरोधी बल्‍लेबाजों को खूब चकमा देते हैं। वैसे आपको बता दें कि सचिन-अर्जुन के अलावा और भी पिता-पुत्र की जोड़ियां हैं जो रही हैं फेमस....


अर्जुन और सचिन तेंदुलकरअपने पिता सचिन तेंदुलकर जैसा नाम कमाने के लिए अर्जुन तेंदुलकर को एक लंबा सफर तय करना है। हालाकि इस दिशा में उन्होंने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है और जूनियर क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। अर्जुन तेंदुलकर के पांच विकेटों की बदौलत मुंबई ने कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में रेलवे को हरा दिया। अर्जुन ने दूसरी बार इस ट्रॉफी में पांच विकेट चटकाए। इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ भी इस टूर्नामेंट में पांच विकेट लिए थे। अर्जुन ने रेलवे के खिलाफ 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे मुंबई ने रेलवे को 136 रनों पर आलआउट करके पारी और 103 रनों से मैच जीत लिया।मोहिंदर और लाला अमरनाथ
लाला अमरनाथ का वास्तविक नाम नानिक अमरनाथ भारद्वाज था लेकिन इस नाम से उन्हें कम ही लोग जानते थे। वे स्वतंत्र भारत की क्रिकेट टेस्ट टीम के पहले कप्तान थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को विश्व में एक सम्मान जनक पहचान दिलाई तो उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ ने टीम इंडिया को पहली बार विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वे इस सीरीज में मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किए गए। मोहिंदर के भाई सुरिंदर अमरनाथ भी क्रिकेटर रहे हैं पर उनको वो शोहरत नहीं मिल सकी जो पिता और भाई के हिस्से में आयी थी। मंसूर अली खान और इफ्तिखार अली खान पटौदीइफ्तिखार अली खान भारत में पटौदी के नवाब थे और उन्होंने गुलाम भारत में इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया था। 1946 के बाद वे स्वतंत्र भारत की टीम का हिस्सा भी रहे पर केवल छह टेस्ट खेल सके और कोई खास स्कोर नहीं बना सके। वहीं उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी ने इस खेल में अपना ऊंचा मुकाम हासिल किया। वे भारतीय टीम के बेस्ट कप्तानों में गिने जाते हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने कई मैच जीते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari