मुंबई में चल रहे पेयाडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने आलराउंड खेल की बदौलत अजुर्न तेंदुलकर ने मुंबई की अंडर 16 टीम में जगह हासिल कर ली है।


मास्टर ब्लास्टर का बेटा ब्लास्ट के लिए तैयार इंडियन टीम के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट भगवान और मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का चयन मुंबई की अंडर-16 टीम में कर लिया गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 16 पेयाडे ट्रॉफी जूनियर टूर्नामेंट में जमाया गया बेहतरीन शतक उनके चयन का आधार बना है। पिता जैसी प्रतिभा ने खोले रास्ते सचिन के बेटे में अपने पिता के गुण पूरी तरह समाये हुए हें तभी तो मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान पर दो दिन से केवल एक ही नाम गूंज रहा था, और ये नाम था अर्जुन तेंदुलकर का, जो अपने पिता की तरह शोहरत के रास्ते पर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हालाकि ये भी सच है कि उनके खेलने के अंदाज में पिता से ज्यादा युवराज सिंह की झलक नजर आती है।


आलरांउडर बनने की तैयारी में अर्जुन

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 16 पेयाडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में सुनील गावसकर इलेवन की ओर से खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। जिसे देख कर लगता है कि वो आलराउंडर बनने की तैयारी में हैं। रोहित शर्मा इलेवन के खिलाफ मैच में खेलते हुए अर्जुन ने शानदार शतक बनाया जिसकी मदद से सुनील गावसकर इलेवन पहली पारी में 218 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। अर्जुन ने 156 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की पारी खेली। इसके बाद अर्जुन गेंदबाजी में भी सफल साबित हुए जब उन्होंने 73 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth