Gorakhpur: ...गन बेचता हूं मस्त रहता हूं... फिल्म जन्नत टू का यह डॉयलॉग धनंजय पर बिल्कुुल सटीक बैठता है. महंगा शौक पूरा करने और जल्द अमीर बनने के लिए?वह मौत का सामान बेचता है. उसे पुलिस ने संडे को र्स्पोर्ट्स कालेज के पास से अरेस्ट किया. वह आर्म्स की डिलीवरी देने सिटी आया था.

ऑन डिमांड कर रहा था सप्लाई 

शाहपुर पुलिस ने मंडे मार्निंग स्पोर्ट्स कालेज के पास से दो युवकों को अरेस्ट किया। दोनों बड़हलगंज के ठेडवा के हैं। धनंजय यादव और राजेश?यादव के पास से चार तमंचे बरामद हुए। पुलिस के अनुसार दोनों युवक आर्म्स स्मगलिंग से जुड़े है और शातिर अमरजीत gang के मेम्बर है। पुलिस को राजेश की क्राइम हिस्ट्री नहीं मिली लेकिन पुलिस के अनुसार धनंजय की बड़हलगंज एरिया में सक्रिय है और उस पर लूट और आर्म्स सप्लाई के मामले है। वह डिमांड पर बिहार के बेलवा से आर्म्स लेकर आया था। वह उन्हें कमीशन पर बेचने का काम करता था। वह इस बार 315 बोर के तीन और 312 बोर का एक तमंचा लेकर आया था, लेकिन सटीक सूचना पर उसे पुलिस ने धर लिया।

महंगे शौक ने बना दिया शातिर 

धनंजय के फैमिली स्टेट्स काफी ठीक है। उसे पिता रेलवे में इंजीनियर है और सियालदाह में पोस्ट है, उसके चाचा पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर हंै। इससे पहले पुलिस ने उसे मधुवन के  मदनपुर में लूट के मामले में जेल भेजा था।

वर्जन-

आर्म्स तस्करी में दो युवकों को पकड़ा गया। जिसमें धनंजय अमरजीत gang से जुड़ा है। बड़हलगंज एरिया में सक्रिया अपराधियों की लिस्ट में भी उसका नाम है। आर्म्स तस्करी के अलावा लूट और चोरी के मामले भी उसका नाम प्रकाश में आ चुका है.

मिथलेश राय, एसओ शाहपुर

Posted By: Inextlive