Patna : पटना पुलिस ने विदेश में बनी गोलियों की एक बड़ी खेप पकड़ी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप मंगलेश सिंह नामक अपराधी को एक ब्रीफकेस के साथ पकड़ा और चेक करने पर उसमें 30-06 की पांच सौ गोलियां जब्त की गई.


मंगलेश पुराना शातिर है
सभी गोलियां मेड इन सर्विया थीं, जिसे देख पुलिस भी चौंक पड़ी। इन गोलियों के साथ पकड़ा गया मंगलेश पुराना शातिर है। उस पर सीबीआई ने चार्जशीट भी किया है। दरअसल, वह पटना म्यूजियम से चोरी हुई 18 कीमती मूर्तियों की चोरी में भी शामिल था। कुछ दिनों पहले ही वह बेऊर जेल से छूटा है।

जेल में बदल लिया पेशा
मंगलेश पहले छोटी चोरी फिर मूर्तियों की स्मगलिंग में शामिल रहा। वह मूर्ति चोरी में ही जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात आम्र्स सप्लायर के कुछ धुरंधरों से हुई। इसके बाद वह आम्र्स का सप्लायर बन गया। वह गया के सरवहदा, थाना खिंजर सराय का रहने वाला है। वैसे पिछले महीने ही पटना पुलिस ने मंटू शर्मा को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से एके 56 बरामद की गई थी।

सांठगांठ का कोई सबूत मिला नहीं
सीनियर एसपी अमृत राज ने बताया कि अभी तक उस गिरोह से इसके सांठगांठ का कोई सबूत मिला नहीं है मगर हो सकता है कि ताल्लुक हो। पूछताछ के बाद और बातें सामने आयेगी। वह औरंगाबाद से ही इन गोलियों को ला रहा था। नक्सलियों को वह आम्र्स सप्लाई करता था। फिलहाल खुदरा सप्लाई कर रहे थे। एक गोली की कीमत चार सौ रुपए है। टोटल पांच सौ गोली बरामद हुई है, जिसकी कीमत दो लाख रुपए है.

यूरोप से कैसे पहुंची कारतूस
मंगलेश के पास से जो गोली बरामद हुई है, उसके डब्बे पर मेड इन सर्विया के अलावा स्प्रिंगफिल्ड लिखा है। सर्विया साउथइस्ट यूरोप का एरिया है। वहां अगर यह गोलियां बनी है, तो पटना कैसे पहुंची। इससे तो साफ है इन आम्र्स सप्लायर का कनेक्शन विदेशों तक है.

गुप्त सूचना के बाद एक टीम बनी, जिसने हुलिये के आधार पर मंगलेश को गिरफ्तार किया। ब्रीफकेश से पांच सौ गोलियां मिली। जो मेड इन सर्विया है। पूछताछ के बाद और खुलासा होगा।
अमृत राज, सीनियर एसपी

Posted By: Inextlive