देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस नियुक्त हुए जनरल बिपिन रावत को आर्मी चीफ पद से आज विदाई पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं उन्होंने अपने विदाई संदेश में सभी सैन्यकर्मियों और उनके परिवारवालों का शुक्रिया अदा किया।

नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। सेनाध्यक्ष के रूप में अपने अंतिम दिन जनरल बिपिन रावत ने आज यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत ने उन बहादुर कर्मियों को याद किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी और 'अमर जवान ज्योति' पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने साउथ ब्लॉक में सेना प्रमुख के रूप में अपनी विदाई पर गार्ड ऑफ ऑनर भी प्राप्त किया।

General Bipin Rawat on being asked whether Indian Army is better prepared to take on the challenges at Pakistan and China border: Yes, they are better prepared. pic.twitter.com/DT2mXxA7cW

— ANI (@ANI) December 31, 2019


सेना अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचेगी
निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन ने अपने विदाई संदेश में तीन साल के कार्यकाल में सभी सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को पूरा समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवाने के नेतृत्व में सेना अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। इस दाैरान जब उनसे यह पूछा गया कि देश के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए सेना को बेहतर ढंग से तैयार किया गया है तो उन्होंने कहा कि हां हम बेहतर तैयार हैं।
2016 को सेना प्रमुख का पदभार संभाला था
जनरल बिपिन रावत ने 31 दिसंबर, 2016 को सेना के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था। सोमवार को जनरल बिपिन रावत को रक्षा स्टाफ के पहले प्रमुख (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया गया था। इसे रक्षा बलों के मुद्दों से निपटने के लिए सरकार के लिए संपर्क का मुख्य बिंदु बनाने के लिए बनाया गया था। ऐसे में वह एक जनवरी को ट्री सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सीडीएस के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Posted By: Shweta Mishra