-सैनिक संस्थानों और भूतपूर्व सैनिकों से की मुलाकात

-भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण व विकास पर दिया बल

Meerut : सेंट्रल कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी ने मेरठ कैंट के सैनिक संस्थानों का दौरा किया। सुरक्षा, प्रशिक्षण, स्टेशन और सिविल सेना के आपसी तालमेल के बारे में अवगत कराया गया।

भूतपूर्व सैनिकों से की मुलाकात

सेंट्रल कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी ने कैंट व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। वही महिलाओं से भी मुलाकात की।

विकास पर दिया बल

उन्होंने कार्यरत एवं भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण व स्टेशनों के विकास के लिए किए गए साहसिक कार्य की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

हवाई सर्वेक्षण किया

आर्मी कमांडर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

Posted By: Inextlive