तमिलनाडु में सोमवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद हालात काफी खराब हो गए हैं। चेन्‍नई में स्‍थिति सबसे ज्‍यादा खराब है और वहां का हवाईअड्डा भी बंद करना पड़ा है। इसके चलते हालात को संभालने में मदद के लिए सेना की मदद मांगी गयी है।

हालात काबू के बाहर
तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी चेन्नई में हालात इतने खराब हो गए है कि आर्मी और नेवी को बुलाया गया है। पानी भरने के कारण चेन्नई एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। लोगों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता से बात कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। राजधानी चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी पुडुचेरी में मंगलवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाके जलमग्न हो गए। हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। बुधवार को भी मौसम के ठीक होने के आसार नहीं हैं।
स्कूल कालेज बंद
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर अब कम दबाव का क्षेत्र है। इसके चलते बुधवार को भी तमिलनाडु खासकर उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भारी बारिश होने के आसार हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बहुत अधिक प्रभावित चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में शैक्षणिक संस्थाओं में मंगलवार को छुट्टी रही। वैसे राज्य में कई स्थानों पर बारिश का कहर काफी समय से जारी है और चेन्नई में तो विद्यालय करीब सोलह दिन से बंद ही हैं। 

हवाई यातायात भी हुआ प्रभावित
चेन्नई में हो रही लगातार बारिश और जगह-जगह पर जलजमाव के कारण कार्यालय जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकतर लोगों ने राज्य सरकार की बसों, उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो का रुख किया। अधिकतर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे मोटर चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। मौसम के कारण हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह कोलंबो के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को वापस लौटना पड़ा।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth