जम्मू कश्मीर के नौशेरा में एलओसी के करीब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है। इस दाैरान भारतीय सेना पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे रही है। हालांकि पाक की फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

राजौरी (एएनआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर सीजफायर तोड़ा गया है। पाकिस्तान की ओर इस नापाक हरकत का भारतीय सेना डटकर मुकाबला कर रही है।

Indian Army: Lance Naik Sandeep Thapa has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Nowshera Sector, Rajouri; firing underway. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/guCG4i1hgj

— ANI (@ANI) August 17, 2019


पाकिस्तान रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहा
हालांकि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक भारतीय सैनिक की जान चली गई। शहीद जवान की पहचान लांस नायक संदीप थापा के रूप में हुई है। शहीद जवान संदीप की उम्र 35 साल थी और वह देहरादून के रहने वाले थे। एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही है।

Army Sources: A Pakistani post opposite the RAJOURI sector (J&K) has been hit in action by Indian Army today. The exchange of fire between the two sides is still on after Pakistan violated ceasefire. One Indian Army soldier lost his life this morning in Pakistani firing pic.twitter.com/ws4rnRQndr

— ANI (@ANI) August 17, 2019


डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान से कहा, कश्मीर तनाव द्विपक्षीय वार्ता के जरिए करें कम
6:30 बजे अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी

पाक ने सुबह करीब 6:30 बजे अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी थी। पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में सेना की चौकियों को निशाना बनाया गया। इस दाैरान उसने मोर्टार से गोले भी दागे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार रात केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाक सीमा से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया था।

Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Nowshera Sector of Rajouri at 6:30 am, today.

— ANI (@ANI) August 17, 2019
जम्मू-कश्मीर : हटने लगे बैन, 5 जिलों में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं हुईं शुरू

 

 

Posted By: Shweta Mishra