कश्मीर के शोपियां जिले में एक आतंकी मुठभेड़ में तीन आतंकियों के साथ भारतीय सेना के एक मेजर व एक जवान भी शहीद हो गए हैं.


उड़ाया मकान जिसमें थे आतंकीसाउथ कश्मीर के शोपियां जिले में छह घंटे चली मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने एक घर में छिपे सभी तीन आतंकियों को मार गिराया है लोकिन इस मिशन में में सेना के एक मेजर समेत व एक जवान भी शहीद हो गया है. वहीं एक और जवान के शहीद होने की खबर है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि दूसरा जवान उस समय शहीद हुआ, जब वह मुठभेड़ स्थल पर शहीद हुए अपने एक साथी का शव उठाने गया और आतंकी की सीधी रेंज में आ गया. उसके पेट में गोली लगी. फ्राइडे देर शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ को कुछ देर के लिए सेना ने रोक दिया था. लेकिन सैटरडे को एकदम से सेना ने उस मकान को ही उड़ा दिया जिसमें यह आतंकी छिपे थे.


आत्मसमर्पण करने पर चलाई गोलियां

जानकारी के मुताबिक इस मकान में जैश ए मोहम्मद के दो स्थानीय और एक विदेशी सहित तीन आतंकवादी श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर कारेवा मालिनो गांव के एक घर में छिपे थे. शुरू में सेना ने इन आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने गोली चलाना शुरु कर दिया. जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही आतंकियों ने मतदान के बाद जिले में चुनाव दल पर हमला किया था, जिसमें एक निर्वाचन अधिकारी की मौत हो गई थी और तीन सुरक्षाकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए थे.

Posted By: Subhesh Sharma