Bareilly : एटमॉसफियर में ओल्ड मेमोरीज की रवानगी थी. हर ओर रिटायर्ड ऑफिसर्स अपने दौर की बातों में मशगूल थे. कोई अपनी फैमिली की लेटेस्ट अपडेट बता रहा था तो कोई प्रेजेंट लाइफ के सिनारियो के बारे में चर्चा करने में बिजी था. मौका था जाट रेजीमेंट सेंटर की 16वीं रीयूनियन सेरेमनी और 218वें रेजिंग डे का.


जब आसमान से उतरे जांबाजजाट रेजीमेंट सेटर में ऑर्गनाइज इस सेरेमनी में सबसे पहले कर्नल ऑफ द रेजीमेंट लेफ्टिनेंट जनरल राजीव भल्ला ने Žाटालियन के सभी कमान ऑफिसर्स के साथ बैठक की। इसमें रेजीमेंट को और आगे ले जाने पर चर्चा की गई। इसके बाद सेंटर के क्रिकेट ग्राउंड पर आर्मी के जवानों और ऑफिसर्स ने तरह-तरह के करतब दिखाए। स्काई डाइविंग में आगरा और दिल्ली से आई पैराट्रूपर्स की टीम ने आसमान से जंप किया। सबसे ज्वॉयफुल मूमेंट वो रहा, जब पैरा मोटर डिसप्ले के दौरान जवानों ने बार-बार जमीन और आसमान की दूरी बराबर कर दी। इस पर तालियों की गडग़ड़ाहट गूंज गई। इसके बाद जाट रेजीमेंट के जवानों ने घोड़े से रोमांचक करतब दिखाए। जवानों ने पीटी और डेयरिंग डिसप्ले भी किए। प्रोग्राम्स के बाद लंच पर आर्मी फैमिलीज ने गेट टू गेदर किया।सिम्फनी की हिट performance
शाम को सेंटर के बख्शी परेड ग्राउंड पर कल्चरल इवेंट हुए। इस प्रोग्राम में आर्मी के सिम्फनी बैंड ने शानदार परफॉर्मेंस दी। लाइट एंड साउंड शो के साथ आर्मी फैमिलीज के बच्चों ने डांस परफॉर्म किया। इस मौके पर देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स और जवानों के साथ जाट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल शर्मा, डिप्टी कमाडेंट दीपक जोशी और अदर ऑफिसर्स व जवान मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive