यमन में हाउती विद्रोहियों और स्‍थानीय लड़ाकों के बीच संघर्ष में यमन केंद्रीय जेल से 1200 कैदी भाग निकले हैं। इन कैदियों में आतंकी संगठन अलकायदा के दुर्दांत आतंकी भी शामिल हैं।

यमन में फरार हुए कैदी
यमन की केंद्रीय जेल से दुर्दांत आतंकियों के फरार होने की खबरें सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमन के सरकार समर्थित लड़ाकों और हाउती विद्रोहियों के बीच हुए संषर्ष के दौरान जेल में बंद 1200 कैदी भाग निकले हैं। इन कैदियों में संदिग्ध अलकायदा आतंकी भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह तैज प्रांत में सेंट्रल जेल के पास हाउती मिलिशिया के कब्जे वाले क्षेत्र में संघर्ष शुरु हुआ। इस संघर्ष में हाउती विद्रोहियों को पीछे हटना पड़ा।

सरकार समर्थित लड़ाकों पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों में जारी संघर्ष के बीच कैदियों को भागते देखा गया। इसके बाद सरकार सरकार समर्थित लड़ाकों ने हाउती व्रिदोहियों के हथियारों और जेल पर कब्जा कर लिया। हाउती विद्रोहियों के अंतर्गत काम करने वाली समाचार एजेंसी साबा ने केंद्रीय जेल से कैदियों को भगाने में सरकार समर्थित लड़ाकों का हाथ बताया है। हालांकि दूसरे पक्ष ने ऐसे किसी भी आरोप का पूरी तरह से खंडन किया है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra