राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सांसद बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। इन सांसदों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की उपस्थिति में शपथ लेने की पुष्टि की है। राज्यसभा में खाली सीटों के लिए मतदान बीते जून में हुआ था।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। हाल ही में निर्वाचित राज्यसभा के 61 सदस्यों में से बुधवार को 45 सांसद शपथ ग्रहण करेंगे। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा के भुवनेश्वर कलिता, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका चतुर्वेदी जैसे सांसद शामिल हैं। लगभग 45 सांसदों-चुनावों ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की उपस्थिति में शपथ लेने की पुष्टि की है। ऐसा पहली बार होगा जब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से संसद में कोई भी सत्र नहीं आयोजित हो रहा है और ये नए सदस्य अपर हाउस में शपथ ग्रहण करेंगे। कोरोना वायरस की वजह से टला शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण शपथ ग्रहण समारोह को पहले स्थगित कर दिया गया था। राज्यसभा में खाली सीटों के लिए मतदान जून 2020 में हुआ था। कलिता ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विधेयक जिस दिन राज्यसभा में पेश किया गया था, उसी दिन कांग्रेस छोड़ दिया था। नए सदस्यों में पहली बार सदस्यता लेने वालों में प्रियंका चतुर्वेदी, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गई थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए और कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल का नाम शामिल है।

Posted By: Shweta Mishra