- मतदान के बाद कताई मिल पर जुटी पोलिंग पार्टियों की भीड़

- मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले कर्मचारियों की नहीं की गई चेकिंग

Meerut। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद शनिवार शाम को मतगणना स्थल कताई मिल पोलिंग पार्टियों की भीड़ से भरा नजर आया। वहां पहुंची पोलिंग पार्टियां जहां अपने दस्तावजों का मिलान करते नजर आए, वहीं भारी पुलिस बल के बावजूद मतदान स्थल में प्रवेश करने वालों की कोई चेकिंग नहीं की गई।

खुली मिली सील

मतगणना स्थल पर पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों को जहां भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ पार्टियों के बक्सों की सील खुली दिखाई पड़ी। अव्यवस्थाओं की सूचना पर पहुंचे एडीएम सिटी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था संभाली। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस बल के साथ मौके पर गश्त करते हुए इंतजामों को पुख्ता किया।

जाम में फंसे लोग

जनपद के सातों विधानसभाओं से गाडि़यों में रवाना होकर पहुंची पार्टियों के चलते कताई मिल के आसपास ट्रैफिक समस्या खड़ी हो गई। गाडि़यों के काफिले के कारण लोग लंबे समय से तक जाम में फंसे नजर आए। हालांकि वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दो घंटों तक यात्रियों को जाम से जूझना पड़ा।

Posted By: Inextlive