कोई अपने बच्चों के साथ तो कोई अपने पोती के साथ वोट करने आए

- बुजुर्गो ने कहा कि वोट करना अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी है

मैं अपनी पोती के साथ वोटिंग करने आई हूं, मुझे अच्छा लगा मेरी पोती ने ही मुझे कहा कि मैं लेकर जाऊंगी, सुनकर अच्छा लगा उसे अभी से वोट का क्रेज हैं।

-राजरानी

मैं अपने बच्चों के साथ वोट करने आई हूं। अगर बुजुर्ग ही घर बैठ जाएंगे तो युवाओं का उत्साह कौन बढ़ाएगा ये सोचकर वोट करने आई हूं।

-शीला जैन, बुजुर्ग

मैंने आज सबसे पहले वोट ही किया है, घर में बेटे बहू से बोल दिया था कि वोटिंग पहले है बाकी काम बाद में होंगे।

-आशा

मैं अपनी वाइफ के साथ वोट करने आया हूं, वोटिंग हमारा अधिकार है, इस कर्तव्य को पूरा करना चाहिए।

-प्रदीप

मेरे पैरों में दिक्कत भी थी, लेकिन इसके बाद भी मैं वोट करने आया हूं, वोट करना मेरा अधिकार है इसलिए जब तक आ सकता हूं आऊंगा।

-अश्रि्वनी कुमार

मैं अपने पूरे परिवार के साथ वोट करने आई हूं। मुझे वोट करना अच्छा लगता है, इसलिए वोट करने आई हूं।

-शकुंतला

Posted By: Inextlive