2013 की घटना से सबक लेते हुए किए गए इंतजाम कारगर साबित हुए

दो दिन में चली करीब 200 मेला स्पेशल, कई स्टेशनों से बिके करीब 1.34 लाख जनरल टिकट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 2013 कुंभ मेला मौनी अमावस्या की काली रात के बाद 2019 कुंभ मेला मौनी अमावस्या को सकुशल संपन्न कराना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती थी। यही रेलवे की अग्नि परीक्षा थी। जिस तरह से जंक्शन के बाहर जानसेनगंज रोड, हिवेट रोड, लीडर रोड और खुशरूबाग रोड पर भीड़ दबी हुई थी, उसे कंट्रोल कर पाना आसान काम नहीं था। लेकिन रेलवे के साथ पब्लिक ने भी धैर्य दिखाया और रेलवे 100 परसेंट मार्क के साथ अग्नि परीक्षा पास कर गया।

जंक्शन पर नहीं बढ़ने दिया दबाव

सोमवार को दोपहर बाद भीड़ का जबर्दस्त दबाव होने के बाद भी जंक्शन पर भीड़ नहीं होने दी गई। जबर्दस्त प्रेशर के बीच पैसेंजर्स को सड़क पर रोका गया। इसका नतीजा ये रहा कि जंक्शन पर भीड़ नहीं होने पाई। स्पेशल ट्रेन के साथ ही अन्य ट्रेनों से भीड़ जाती रही और फिर सड़क पर खड़ी पब्लिक जंक्शन की ओर बढ़ती रही।

लगातार चलती रहीं स्पेशल ट्रेनें

सोमवार को इलाहाबाद जंक्शन, छिवकी, नैनी, रामबाग सिटी स्टेशन और प्रयाग घाट स्टेशन से 76 स्पेशल ट्रेन चलाई गई। 35 स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से पहुंची। मंगलवार को शाम चार बजे तक 48 स्पेशल ट्रेन चलाई गई। 35 स्पेशल ट्रेन आई। सोमवार को केवल एक दिन में एनसीआर, एनआर और एनईआर के स्टेशनों से करीब 1.33 लाख जनरल टिकट की बिक्री हुई।

मिलिट्री भी लगानी पड़ी

सोमवार की शाम सात बजे के बाद भीड़ का प्रेशर देख थोड़ी देर के लिए रेलवे और एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ, आरपीएसएफ, जीआरपी और पुलिस के जवान पहले से लगे हुए थे। बाद में आरएएफ और मिलिट्री के जवानों को बुलाया गया। इसके बाद धीरे-धीरे कर मंगलवार की सुबह तक सड़क पर जमा भीड़ निकल गई। मंगलवार को सड़क पर वही भीड़ बची जो सोमवार को मेला क्षेत्र में रात बिताने के बाद स्टेशन की तरफ आई।

सोमवार सुबह से रात 10 बजे तक चलाई गई स्पेशल ट्रेनें

41

मेला स्पेशल चलाई गई इलाहाबाद, छिवकी और नैनी जंक्शन से

14

स्पेशल ट्रेन चलाई गई प्रयाग घाट स्टेशन से

16

स्पेशल ट्रेन चलाई गई रामबाग सिटी स्टेशन से

16

स्पेशल ट्रेनें बाहर से आई इलाहाबाद, छिवकी और नैनी जंक्शन पर

04 स्पेशल ट्रेन बाहर से आई प्रयागघाट स्टेशन पर

15

स्पेशल ट्रेन बाहर से आई रामबाग सिटी स्टेशन पर

सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार शाम चार बजे तक चली स्पेशल ट्रेन

27

ट्रेन इलाहाबाद, छिवकी और नैनी जंक्शन से

06

स्पेशल ट्रेन प्रयाग घाट से

11

स्पेशल ट्रेन रामबाग सिटी स्टेशन से

04

फरवरी की रात 11 बजे से पांच फरवरी शाम चार बजे तक 33 स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर आई

04 फरवरी को बिके जनरल टिकट व रेलवे को हुई आय

स्टेशन टिकट अर्निग

इलाहाबाद जंक्शन- 61,980 टिकट 61,12,215 रुपया

इलाहाबाद छिवकी स्टेशन 13,404 टिकट 13, 96, 815 रुपया

नैनी जंक्शन- 18,397 टिकट 13,58,010 रुपया

एनआर- 18,200 टिकट, 20,12,301 रुपया

एनईआर- 22,143 टिकट 24, 55, 199

---------------------

टोटल- 1,34,124 टिकट अर्निग- 1,33,34,540 रुपया

Posted By: Inextlive