- विभाग ने बनाई सूची, जारी की जाएगी कुर्की

- लोगों पर दस करोड़ रुपये से अधिक का बकाया

Meerut । यदि आपके ऊपर एक लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है तो जल्दी जमा कर दें। यदि नहीं जमा किया तो बिजली विभाग आपके घर की कुर्की करके पैसा वसूल करेगा। विभाग ने इसके लिए सूची बना ली है। आरसी जारी कर घर की कुर्की की जाएगी। इसके अलावा भी विभाग ने अन्य बकाएदारों पर कार्रवाई की मन बना लिया है। जल्द ही अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ये है बकाएदार

5 लाख और उससे ऊपर के बकाएदार- 19

बकाया- 3 करोड़ 58 लाख रुपये

1 से 5 लाख के बकाएदार- 115

बकाया- 2 करोड़ 15 लाख रुपये

50 हजार से 1 लाख तक के बकाएदार- 209

बकाया- 1 करोड़ 40 लाख रुपये

25 से 50 हजार रुपये तक के बकाएदार- 649

बकाया- 2 करोड़ 21 लाख रुपये

10 से 25 हजार तक के बकाएदार- 3639

बकाया- 5 करोड़ रुपये

एक लाख व उससे ऊपर के बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है। उनकी आरसी जारी कर घर की कुर्की की जाएगी। इसके अलावा 10 हजार से ऊपर के बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है। बकाएदारों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

संजय अग्रवाल, एसई शहर बिजली विभाग

Posted By: Inextlive