सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी द्वारा रिया के भाई और अन्य की गिरफ्तारी के बाद सुशांत के परिवार का शक और बढ़ गया। सुशांत के पिता के वकील का कहना है कि इससे साबित होता है कि मुंबई पुलिस कुछ छिपाना चाहती थी।

नई दिल्ली (एएनआई)। सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने शनिवार को मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। विकास का कहना है कह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा की गई गिरफ्तारियां यह साबित करती हैं कि मुंबई पुलिस इस केस में कुछ छिपाना चाह रही थी। वकील का कहना है कि इस मामले में कई कोण हैं और परिवार को उम्मीद है कि सबकुछ सामने आ जाएगा। विकास ने कहा, 'NCB द्वारा गिरफ्तार किए जाने से साबित होता है कि मुंबई पुलिस छिपाना चाहती थी। कुछ बहुत बड़ा था। जाहिर है, इस मामले में कई कोण हैं। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को उम्मीद है कि और भी कुछ सामने आएगा।'

रिया का भाई हो चुका गिरफ्तार
NCB ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और उसके सहयोगी सैमुएल मिरांडा को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। मामले में हिरासत के लिए दोनों आरोपियों को मुंबई की अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले, एनसीबी ने मामले में दो अन्य - जैद विलात्रा और काइजन इब्राहिम को गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने ढूंढ निकाला सबूत
एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय से आधिकारिक संचार प्राप्त करने के बाद इस मामले में एक जांच शुरू की थी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मामले के संबंध में दवा की खपत, खरीद, उपयोग और परिवहन से संबंधित विभिन्न चैट थे, जो 14 जून को अपने मुंबई आवास पर मृत पाया गए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari