BHU में सजा कला का संसार

विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी की ओर से चार दिवसीय कला मेले का हुआ उद्घाटन

VARANASI

विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी बीएचयू के आर्ट गैलरी में शनिवार को कला का मेला सजा। मौका था था फैकल्टी के चार दिवसीय एनुअल आर्ट एग्जिबिशन का। मेले का इनॉगरेशन बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एग्जिबिशन में पेंटिंग, स्कल्पचर, अप्लाइड आटर््स, टेक्सटाइल्स एवं पॉटरी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के बनाई हुई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया हैं। खास बात यह है कि कला-प्रेमी इन कृतियों को खरीद भी सकते हैं। फैकल्टी डीन प्रो। हीरालाल प्रजापति ने बताया कि लोगों में कला के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से क्97ब् में फैकल्टी के प्रो। ज्योतिष भट्टाचार्य ने कला-मेला, स्केचिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की। धीरे-धीरे काशी की कला परम्परा में यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हुआ कि लोगों को इसका काफी पहले से इंतजार रहने लगा था।

कला मेले में स्पॉट फोटोग्राफी, मेहंदी, टैटू सहित अन्य आयोजनों के अलावा सांस्कृतिक संध्या के भी प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रो। दिप्ती प्रकाश मोहंती, विनोद कुमार सिंह, डॉ। शांति स्वरूप सिन्हा, ललित मोहन सोनी, ब्रह्म स्वरूप, अमरेश, नितिन आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive