Jamshedpur : साकची स्थित रवींद्र भवन में फ्राइडे को आर्ट वर्कशॉप शुरू हुआ. तीन दिनों तक चलने वाले इस वर्कशॉप का इनॉगरेशन टैगोर सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ एचएस पॉल ने किया.


रवींद्र भवन में सज गयी है आर्टिस्ट्स की महफिल साकची स्थित रवींद्र भवन में फ्राइडे को आर्ट वर्कशॉप शुरू हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस वर्कशॉप का इनॉगरेशन टैगोर सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ एचएस पॉल ने किया। टैगोर सोसाइटी के जेनरल सेक्रेटरी आशीष माथुर ने बताया कि अगले तीन दिनों तक सिटी के लोगों को आर्ट के कुछ बेहतरीन नमूने देखने को मिलेंगे। साथ ही स्टूडेंट्स को आर्ट के डिफरेंट स्टाइल्स की बारीकियों को समझने और सीखने का भी मौका मिलेगा। हुनर उतार रहे कैनवस पर
रवींद्र भवन में चल रहे आर्ट वर्कशॉप में वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड सहित और भी कई जगहों से आए 53 पार्टिसिपेंट्स ने इनॉगरेशन के साथ ही अपने हुनर को कैनवास पर उतारना शुरू कर दिया। वर्कशॉप में कई स्कल्पचर आर्टिस्ट भी हिस्सा ले रहे हैं। पटना से आए स्कल्पचर आर्टिस्ट गौरव त्रिपाठी ने कहा कि वर्कशॉप में ना सिर्फ अपनी कला को दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि दूसरे आर्टिस्ट्स से सीखने का भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।इंग्लैंड से आता है पेपर


वर्कशॉप में यू तो कई तरह के पेंटिंग्स देखने को मिल रही है पर इनमें खास टेल्को के रहने वाले कमलेश बिश्वास की वॉश पेंटिंग है। पिछले करीब 30 सालों से वॉश पेंटिंग कर रहे कमलेश ने बताया कि कम लोग ही इस पेंटिंग के बारे में जानते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला कागज है। इसे इंग्लैंड और फ्रांस से मंगाया जाता है, जो काफी कॉस्टली होता है। उन्होंने बताया कि इस कागज को पानी में भीगोकर उस पर पेंट की कई परतें चढ़ाई जाती हैं और पेंटिंग कंप्लीट होने के बाद वाटरप्रूफ हो जाता है। वर्कशॉप में टेक्सचर पेटिंग, ऑयल पेटिंग, वॉश पेंटिंग, स्कल्पचर आर्ट सहित कई तरह आर्ट फॉर्म देखने को मिले।  Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive