-पटना में तीन दिवसीय रंगारंग उत्सव 'ऑक्टेव 2019' शुरू

PATNA: केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक परिषद, कोलकाता और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर गुरुवार को बापू सभागार में आयोजित तीन दिवसीय रंगारंग उत्सव 'ऑक्टेव 2019' का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि गांव में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जो गांव में ही दम तोड़ देती हैं। उन कलाकारों को मंच मिलना चाहिए। कला और संस्कृति विभाग को चाहिए कि उनको मंच दे। गांव के चैता, नौटंकी से बड़े कलाकार निकले, लेकिन उनका विकास नहीं हो पाया।

हमारी सांस्कृतिक पहचान एक

राज्यपाल ने कहा कि भारत की संस्कृति बहुरंगी है। इस महोत्सव से सभी कलाकारों और दर्शकों का मनोरंजन तो होगा ही क्षेत्रिय संस्कृतियों के बीच आदान-प्रदान भी बढ़ेगा। केंद्र और बिहार सरकार, सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास तथा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है। मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी के नाम पर तीन सांस्कृतिक भवन बन रहे हैं। सभी प्रमंडलीय भवनों में भी सांस्कृतिक भवनों के निर्माण की योजना है।

Posted By: Inextlive