-कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरते ही केजरीवाल समर्थकों ने मीडिया और पब्लिक के साथ शुरू किया लुकाछिपी का खेल

- पहले से तय जगह पह न पहुंचकर केजरीवाल पहुंचे टैगोर टाउन, वहां से फ्रेश होने के बाद निकले दर्शन-पूजन को

VARANASI: मंगलवार को अपनी रैली को संबोधित करने के लिए कैंट स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस से उतरने के साथ ही केजरीवाल ने मीडिया और पब्लिक संग लुकाछिपी शुरू कर दी। पहले से प्लैन किए गए सारनाथ के डॉ। आलोक कुमार के घर न पहुंच केजरीवाल अर्दली बाजार स्थित टैगोर टाउन में रहने वाले गोपाल राय के करीबी मातंड सिंह के घर पहुंच गए। इस दौरान मीडिया तो गफलत में रही ही, साथ ही साथ अर्दली बाजार में रहने वाले लोग भी अचानक से आई भीड़ को देख ये सोचने लगे कि आखिर सुबह-सुबह कौन आ गया उनके मुहल्ले में लेकिन जब पता चला तो लोग शॉक्ड हो गए। इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्‍‌नी और दोनों बच्चे भी रहे।

किया गंगा स्नान

केजरीवाल ने टैगोर टाउन स्थित मातंड सिंह के घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही बनारस को जानने के लिए निकल गए। इस बार भी केजरीवाल की लुकाछिपी जारी रही है और गंगा स्नान के लिए दशाश्वमेध घाट की बात कह वो पहुंच गए सुनसान भैंसासुर घाट। यहां नहाने के लिए जब उनको गमछा नहीं मिला तो एक मांझी ने केजरीवाल को अपना गमछा दिया। जिसे पहनकर केजरीवाल ने गंगा में गोता लगाया। इसके बाद केजरीवाल परिवार संग पहुंचे कालभैरव मंदिर। यहां पर केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और आप नेता सोमनाथ भारती भी रहे। कालभैरव मंदिर में मत्था टेकने के बाद केजरीवाल का काफिला निकल गया बाबा विश्वनाथ के दर्शन को। यहां पहुंचने के बाद छत्ताद्वार से एंट्री ले केजरीवाल ने मंदिर पहुंच परिवार संग विशेष पूजा की। इसके बाद केजरीवाल ने तुलसीघाट पहुंच संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो। विश्वम्भरनाथ मिश्र के घर पहुंच उनसे आर्शीवाद किया और तुलसीघाट पर पहुंच आचमन किया।

Posted By: Inextlive