अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उसके साथ कई मंत्रियों ने भी शपथ ली। बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने गाया 'हम होंगे कामयाब।'

नई दिल्ली (एएनआई)लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में प्रसिद्ध गीत 'हम होंगें कामयाब' गाकर लोगों को आकर्षित किया। इसके अलावा उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया और जोर देकर कहा कि वह दिल्ली को नंबर वन शहर बनाने के लिए केंद्र के साथ काम करना चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद भी मांगा। केजरीवाल ने कहा, 'मैंने इस कार्यक्रम के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को निमंत्रण भेजा था। वह नहीं आ सके, शायद वह किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं लेकिन इस मंच के माध्यम से मैं दिल्ली को विकसित करने के लिए पीएम जी और केंद्र सरकार से आशीर्वाद लेना चाहता हूं।'

इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

भाषण के दौरान केजरीवाल काफी भावुक दिख रहे थे और मुख्यमंत्री ने अपने स्पीच का अंत 'भारत माता की जय' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के जोर-शोर के साथ किया। बता दें कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन ने भी आज केजरीवाल के मंत्रिमंडल के मंत्री के रूप में शपथ ली। रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा, 'चुनाव खत्म हो गए हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किसे वोट दिया, अब सभी दिल्लीवासी मेरे परिवार हैं। मैं सभी के लिए काम करूंगा, चाहे वह किसी भी पार्टी, किसी भी धर्म, जाति या समाज के लोगों से हो। यह मेरी जीत नहीं है, यह हर दिल्लीवासी की, हर परिवार की जीत है। पिछले पांच वर्षों में, हमारा एकमात्र प्रयास हर दिल्लीवासी के जीवन में खुशी और राहत लाना है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों सहित सभी के नेता हैं।

#WATCH Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal sings 'Hum honge kaamyaab', at his swearing-in ceremony pic.twitter.com/hwXi8FUW46

— ANI (@ANI) February 16, 2020उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिलाई केजरीवाल को शपथ

केजरीवाल को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम पद की शपथ दिलाई। बता दें कि AAP ने दिल्ली में 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी को आठ सीटें मिली हैं। दिल्ली के सभी सात लोकसभा सांसदों और आठ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था।

Posted By: Mukul Kumar