नितिन गतकड़ी द्वारा आरोपित मानहानि केस में फँसे अरविन्द केजरीवाल ने कोर्ट में जमानत राशि देने से किया इनकार और कहा कि बेल बॉण्ड भरने की अपेक्षा जेल में रहना पसंद करूंगा.


आम आदमी पार्टी के संयोचक और दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद हैं.आप सूत्रों के अनुसार,केजरीवाल ने जमानत राशि भरने से इनकार किया है.केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील शांति भूषण और प्रशांत भूषण केस लड़ रहे हैं.कोर्ट में केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी योगेन्द्र यादव, कुमार विश्वास और कई अन्य नेता मौजूद हैं.पटियाला हाउस कोर्ट सख्तअरविन्द केजरीवाल को दिए गये ऑर्डर में पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा, "अदालत उनके नखरे नही सहेगी". कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल जान-बूझकर ये कर रहे हैं जबकि ये जमानत की रकम भरने में सक्षम हैं.गौरतलब है कि बीजेपी नेता नितिन गड़करी को सर्वाधिक भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट में शामिल करने के कारण केजरीवाल पर गड़करी ने मानहानि का केस दायर किया था जिसमें बेल बॉण्ड ना भरने पर केजरीबाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari