Patna: अब पटना में बैठे स्टूडेंट्स आईआईटी मुबंई के प्रोफेसर्स से पढ़ पाएंगे. अभी से कॉलेजों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए आईआईटी मुबंई ने बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट के अन्तर्गत तीन कॉलेजों को चुना है. जहां के स्टूडेंट्स डायरेक्ट आईआईटी मुबंई के प्रोफेसर के साथ वर्कशॉप में भाग लेंगे.

इन तीन कॉलेजों को चुना है
आईआईटी मुबंई की ओर से जो तीन कॉलेज सेलेक्ट हुए हैं, इसमें अरविंद महिला कॉलेज के अलावा पटना साइंस कॉलेज और वीमेंस कॉलेज, गुलजारबाग शामिल है। नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी यानी एनएमईआईसीटी के तहत आईआईटी मुबंई ने बिहार के इन तीन कॉलेजों को चुना है। इसके तहत तमाम स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग क्षेत्र में सॉफ्टवेयर संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा कंप्यूटर के क्षेत्र में भी तमाम चीजों की जानकारी दी जायेगी. 

फ्री है यह वर्कशॉप
सेलेक्टेड कॉलेजों को इसकी सूचना जून 2012 में दी गयी और सितंबर तक इसे शुरू करने के आदेश भी दिये गये। इस संबंध में अरविंद महिला कॉलेज की प्रिंसिपल आशा सिंह ने बताया कि कॉलेज का कंप्यूटर लैब तैयार हो रहा है। इस कारण थोड़ा लेट हो गया है, लेकिन हम सितंबर लास्ट या अक्टूबर फस्र्ट वीक में किसी भी हालत में इसे शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह एजुकेशन पूरी तरह फ्री होगा। इसमें स्काइप मैसेंजर के द्वारा स्टूडेंट्स डायरेक्ट आईआईटी मुबंई के प्रोफेसर्स से टे्रनिंग लेंगे। अरविंद महिला कॉलेज में तमाम स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी दी जायेगी। कॉलेज की प्रिंसिपल आशा सिंह ने बताया कि इसके लिए 20-20 स्टूडेंटस का ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप के अनुसार स्टूडेंट्स रोटेशन पर वर्कशॉप में भाग लेंगी. 

Topics which will be taught in the workshop
Python - Programming and scripting language। Jobs in 3D animation and gaming industry। Aritificial intelligence, Youtube, NASA, CERN, Yahoo and so on।
PHP & MySQL -  Package for developing interactive websites and establishing backend connectivity with a database। Famous websites using PHP include facebook, google। wikipedia।
Linux - Free operation system, almost neutral to virus attacks and no hassels for licensing issues. 
Latex - Typesetting software for preparing reports, letters and presentations - specially useful for persons engaged in writing and publishing documents from science/arts/commerce fields।
Scilab - Mathematical and scientific calculation software - substitute for MATLAB- very useful for all science and engineering students particularly in academics. 
Libraoffice - Equivalent to MS Office. 

Posted By: Inextlive