ये बात हम नहीं कह रहे हॉलिवुड एक्टर हृयू जैकमैन कह रहे हैं कि जब वो बच्चे थे तो उन्हें अंधेरे से डर लगता था.


ह्ययू जैकमैन का कहना है कि वह एक सहमे हुए किड थे और स्पेशियली अंधेरे से डरा करते थे. एक वेब साइट के अकॉर्डिंग 'द वुल्वरिन' और 'प्रिजनर्स' जैसी फिल्मों के इस फेमस स्टार ने एडमिट किया कि जब उन्होंने वाइफ डेबोरा-ली फर्नेस के साथ मिलकर बेटे ऑस्कर (14) और बेटी एवा (8) को एडाप्ट किया तो उन्हें एज फादर अपनी रिस्पांसिबिलटीज का कोई अंदाजा नहीं था. वो समझ नहीं पा रहे थे कि वो कैसे एक बच्चे को संभालेंगे जिसके फियर्स के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं क्योंकि वो चाइल्डहुड में खुद एक सहमे हुए बच्चे थे जो अंधेरे में जाने से डरता था. बाद में उनकी मदर ने उनकी इस सिचुएशन को हैंडल करने में हेल्प की.
जैकमैन का ये भी कहना है कि उन्होंने फिल्म 'एक्स-मैन' में वुल्वरिन के करेक्टर को प्ले करते हुए भी एक फियर को फेस किया क्योंकि वो ऐसे करेक्टर को पोट्रे करने में इंट्रेस्टेड नहीं थे जिसमें डर को समझने की फीलिंग ही ना हो और जो उसे डिपिक्ट ना कर सकता हो. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra