नार्दन इंडिया के हिली एरियाज में हुए जबरदस्त स्नो‍फाल और प्लेन्स में हुई बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया. बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश की कई सिटीज का कनेक्शन कंट्री के बाकी हिस्सों से कट गया है. पता चला है ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश में नौ लोगों की डेथ भी हो गयी है.

रुक-रुक कर बरसते बादलों और तेज हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में पारा तेजी से नीचे लुढक़ने पर ठिठुरन और बढ़ गई. पहाड़ में बर्फबारी और मैदान में ओले गिरने के चलते कोल्ड वेव से उत्तर प्रदेश कांप गया है. फॉग की वजह से कई ट्रेंस लेट चलीं. ये भी खबर आ रही है कि इस कड़ाके की ठंड ने यूपी में नौ लोगों की जान भी लेली है.


दिल्ली में बारिश के कारण ठंडी हवाओं से दिन के टैंप्रेचर में 7 डिग्री सेल्सियस की कमी रजिस्टर की गई. यहां दिन का टेंप्रेचर 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यहां 3.8 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई. पंजाब और हरियाणा में भी अच्छी बारिश रिकार्ड की गई. चंडीगढ़ में 74.3 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई. हरियाणा के अंबाला में 39.8 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई. पंजाब में लोएस्ट टंप्रेचर 10.6 डिग्री रहा तो हरियाणा के करनाल में 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
 
उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. चारधाम समेत चोटियों पर स्नोफाल और निचले इलाको में बारिश का सिलसिला सेकेंड डे संडे को भी जारी रहा. स्टेट में छह से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. चकराता के जडाना एरिया में में लाइटनिंग अटैक से सिक्स एनिमल्स की डेथ हो गई. निचले इलाकों में लगभग सभी जगह बारिश का सिलसिला चलता रहा. कैपिटल देहरादून में सेटरडे को 23.4 मिमी बारिश हुई.
हिमाचल प्रदेश में सेटरडे से जारी स्नोफाल और बारिश का राउंड संडे को भी नहीं रुका. संडे को शिमला, कुल्लू, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा व सिरमौर के हाई एल्टी ट्यूडस पर  हैवी स्नोफाल हुआ. रोड पर बर्फ जमी होने से कई एरियाज में दूध व सब्जियों की सप्लाई नहीं हो सकी. हिन्दुस्तान-तिब्बत नेशनल हाई वे बंद कर दिया गया है. किन्नौर  डिस्ट्रिक्ट का कांटेक्ट देश के दूसरे इलाकों से कट गया है. संडे को स्टेट का मैक्सिमम टेंप्रेचर पांवटा साहिब में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. लोएस्ट टेंप्रेचर कल्पा में -2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth