-अगले माह से शुरू होगा पुनरीक्षण कार्य

2019 लोक सभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं जिला निवार्चन आयोग में भी तैयारियां शुरु करने की कवायद होने लगी है। आगामी लोकसभा चुनाव में वोटर्स को मतदान के दौरान ज्यादा परेशानी उठानी न पड़े, इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ा दी गई है। आयोग के निर्देश पर यहां इस बार 92 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जहां भी वोटर्स की संख्या 1400 से ज्यादा हैं, वहां पोलिंग स्टेशन बढ़ाए गए है। पहले जहां जिले भर में 2828 पोलिंग बूथ थे। वहीं अब इसकी संख्या 2920 हो गई है। अगले माह से नए वोटर्स की गिनती के साथ पुराने वोटर्स के वोटर आईडी के करेक्शन का काम शुरु किया जाएगा।

Posted By: Inextlive