-बैठक कर डीएम ने मातहतों को दिया जरूरी निर्देश

डीएम सुरेन्द्र सिंह ने सावन के पहले सोमवार को बाबा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर अग्रसेन पीजी कॉलेज में पुलिस, प्रशासनिक एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने एक-एक बिन्दू पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस के साथ दवा मौजूद रहेगी। विभिन्न पडावों पर भी डॉक्टरों की टीम के साथ आसपास के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। इसके साथ ही कुछ प्राइवेट अस्पतालों को भी चिह्नित किया गया है। यहां पर जरूरत पड़ने पर इलाज कराया जायेगा।

जहां गंदगी, वहां नोटिस

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गलियों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था किये जाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया डीए ने दिया। अपर जिलाधिकारी नगर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थो की जांच की जाये। जिन दुकानों पर गंदगी मिले उनको नोटिस भी दी जाए। कांवरियों के रास्ते में जगह-जगह पानी के टैंकर की व्यवस्था करने तथा प्लास्टि के ग्लास व अन्य सामानों का इस्तेमाल रोकने का निर्देश भी नगर आयुक्त को दिया। डीएम ने बैठक में मौजूद समस्त थानाध्यक्षों एवं मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले पेट्रोल पम्पों पर शौचालय की व्यवस्था फ्री में हो। बैठक के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, समस्त अपर जिलाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर एवं आसपास की गलियां व रास्तों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा साफ-सफाई की व्यवस्था 24 घंटे चले इसका भी निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive