सभी बकाएदारों का बिजली बिल पर लगने वाला अधिभार यानि ब्याज हुआ माफ

लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कर पाए हैं और ब्याज लगातार बढ़ रहा है तो आपके लिए बड़ी खबर है। योगी सरकार ने प्रदेश के सभी बकाएदारों का बिजली बिल पर लगने वाला अधिभार यानि ब्याज माफ कर दिया है। इसका फायदा जिले के 40 हजार किसानों को मिल सकेगा। सीएम ने प्रदेश के किसानों के बिजली सरचार्ज माफ करने की घोषणा करते हुए ओटीएस (एकमुश्त समाधान) योजना शुरू की है। वहीं अधिकारियों के अनुसार घोषणा जरूर हुई है, लेकिन अभी तक विभाग को कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलते ही बकाएदार किसानों का सर्वे किया जाएगा। अनुमान के मुताबिक योजना से जिले के 35 से 40 हजार किसान लाभान्वित हो सकेंगे। भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी अयोध्या प्रसाद शुक्ला ने प्रदेश सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं का मकसद किसानों को सीधा लाभ पहुंचाना है।

Posted By: Inextlive