मेरठ पहुंचे उप्र पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष

कमिश्नरी सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला में दी जानकारी

Meerut। नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है। नगर निकाय नगरों का इंजन ऑफ ग्रोथ (तरक्की का स्त्रोत) है। उप्र पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस राकेश गर्ग ने शनिवार को कमिश्नर सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान ये बातें कही। उन्होंने बताया कि बताया कि भविष्य में ई-काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कराने पर कार्य चल रहा है। संपत्ति कर का सही निर्धारण आवश्यक है।

पीपीपी मॉडल से कराएं विकास

कार्यशाला में बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड एक मित्र, दार्शनिक व एक गाइड के रूप में कार्य करता है। बोर्ड किसी भी नगर निकाय व नगर पालिका से रिकार्ड व रिपोर्ट मांग सकता है। अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय म्युनिसिपल बोर्ड से भी ऐसे कार्यो के लिए धन एकत्रित कर सकते है, जिसका सर्वाधिक जन उपयोग हो। उन्होंने बताया पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से भी कार्य कराए जा सकते है। देश में नगरीय क्षेत्र व मेट्रोपोलिटन की संख्या बढ़ रही है।

ये रहे मौजूद

बैठक में कमिश्नर अनीता सी। मेश्राम, नगर आयुक्त अरविंद कुमार चौरसिया, स्थानीय निकाय निदेशक शंकर सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive