ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत विवाद से हुई। गुरुवार को एजबेस्टन टेस्ट शुरु होने से पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से हाथ मिलाने को कहा गया तो वह नाराज हो गए।


कानपुर। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जंग एशेज सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गई। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा। जिसमें कंगारु कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। हालांकि मैच से पहले जब दोनों कप्तानों से हाथ मिलाने को कहा गया तो इंग्लिश कप्तान जो रूट नाराज हो गए, हालांकि मैदान में उन्होंने हाथ मिलाकर अभिवादन भले किया हो मगर इस परंपरा से वह ज्यादा खुद नजर नहीं आए। इस बात का खुलासा गार्जियन की एक रिपोर्ट में किया गया।हाथ मिलाने पर नाराजगी


दरअसल फुटबाॅल मैच की तर्ज पर क्रिकेट में भी मैच से पहले दोनों कप्तानों को हाथ मिलाना पड़ता है मगर एशेज जैसी क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग में जो रूट का यह परंपरा रास नहीं आई। रिपोर्ट की मानें तो इंग्लिश कप्तान और कोच ने जब इवेंट लिस्ट में हाथ मिलाने की बात देखी तो वह हैरान रह गए थे। बाद में मजबूरन टाॅस के बाद जो रूट को टिम पेन के साथ हाथ मिलाना ही पड़ा। बता दें पिछले साल इंग्लिश कप्तान इयाॅन मोर्गन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ हाथ मिलाया था तो कंगारुओं को लगा मोर्गन की तरह रूट भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।


ये है 71वीं एशेज सीरीजऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच Ashes 2019 में पांच टेस्ट खेले जाने हैं। अभी तक दोनों देशों के बीच 70 सीरीज हो चुकी हैं, यानी कि 1 अगस्त से 71वीं एशेज सीरीज का आगाज हो रहा। फिलहाल अभी तक यह मुकाबला टक्कर का रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 33 बार सीरीज जीती वहीं इंग्लैंड ने 32 बार इसे अपने नाम किया, वहीं 5 मौके ऐसे आए जब सीरीज ड्रा हो गई।Ashes 2019 : 39 सालों से पूरा नहीं हो पाया यह टेस्ट मैच, बीच मैच में खुद गई थी पिच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari